टोक्यो: छह बार की ओलंपिक पदक विजेता अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने ओलंपिक फ्लोर एक्ससाइज स्पर्धा से भी नाम वापिस ले लिया.
अमेरिकी जिम्नास्टिक्स ने रविवार को कहा कि वो फ्लोर स्पर्धा में नहीं उतरेंगी जिसमें उन्होंने रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीता था और यहां पिछले सप्ताह क्वालीफाइंग में दूसरे स्थान पर रही थी.
उनकी जगह ब्रिटेन की जेनिफर गाडिरोवा को मौका दिया गया है.
अब मंगलवार को बैलेंस बीच फाइनल बचा है और अमेरिका जिम्नास्टिक्स ने कहा कि बिलेस ने उसमें खेलने के बारे में अभी फैसला नहीं लिया है. वो अनइवन बार और वॉल्ट से पहले ही नाम वापिस ले चुकी है जबकि वॉल्ट में भी वह मौजूदा चैम्पियन हैं.