ETV Bharat / sports

आर आश्विन ने राहुल द्रविड़ के आराम करने के फैसले का किया बचाव, शास्त्री ने उठाए थे सवाल - वीवीएस लक्ष्मण

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड दौरे से आराम लेने के भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के फैसले का बचाव किया है. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आराम करने के द्रविड़ के फैसले पर सवाल खड़े किये थे.

आश्विन ने राहुल द्रविड़ के आराम करने के फैसले का किया बचाव
आर आश्विन
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 4:57 PM IST

नई दिल्लीः टी20 विश्व कप की तैयारियों के दौर से ही भारतीय टीम के ऊपर पड़े शारीरिक और मानसिक दबाव पर प्रकाश डालते हुए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड दौरे से आराम लेने के भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के फैसले का बचाव किया है. द्रविड़ की अनुपस्थिति में, पूर्व भारतीय बल्लेबाज व वर्तमान में नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के हाथों में भारतीय टीम का प्रभार है.

अश्विन ने कहा, 'मैं बताता हूं कि आखिर लक्ष्मण एक नई टीम के साथ क्यों गए हैं? राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 विश्व की शुरूआत से पहले ही इसके लिए योजना बनाई थी. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने यह सब बेहद करीब से देखा है.' अश्विन ने कहा, 'उन्होंने हर एक वेन्यू और हर एक विपक्षी टीम के खिलाफ रणनीति बनाई थी. इसलिए न सिर्फ वह शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी थक गए थे और ऐसे में हर किसी को आराम चाहिए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होते ही हमें बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसीलिए इस दौरे के लिए लक्ष्मण के नेतृत्व में हमारे पास एक अलग कोचिंग स्टाफ है.' छह में से चार मुकाबले जीतकर भारतीय टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी. द्रविड़ से पहले भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने उनके आराम लेने के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि आईपीएल के दौरान दो तीन महीनों का ब्रेक मिलता है तो फिर ब्रेक की जरूरत क्यों है?

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्वकप 2022 : ट्विटर पर मिलेगी बेस्ट कवरेज और रियल टाइम कमेंट्री

इससे पहले जि़म्बाब्वे के दौरे पर भी द्रविड़ को आराम मिला था. इससे पहले उन्हें और खिलाड़ियों को इंग्लैंड के विरुद्ध इकलौते टेस्ट मैच पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया था. इन सभी अवसरों पर लक्ष्मण ने ही द्रविड़ की जगह पर जिम्मेदारी संभाली थी. भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा और इसके ठीक चार दिन बाद ही भारतीय टीम बांग्लादेश में होगी. जहां द्रविड़ वापस टीम के साथ जुड़ेंगे. बांग्लादेश में भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
(आईएएनएस)

नई दिल्लीः टी20 विश्व कप की तैयारियों के दौर से ही भारतीय टीम के ऊपर पड़े शारीरिक और मानसिक दबाव पर प्रकाश डालते हुए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड दौरे से आराम लेने के भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के फैसले का बचाव किया है. द्रविड़ की अनुपस्थिति में, पूर्व भारतीय बल्लेबाज व वर्तमान में नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के हाथों में भारतीय टीम का प्रभार है.

अश्विन ने कहा, 'मैं बताता हूं कि आखिर लक्ष्मण एक नई टीम के साथ क्यों गए हैं? राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 विश्व की शुरूआत से पहले ही इसके लिए योजना बनाई थी. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने यह सब बेहद करीब से देखा है.' अश्विन ने कहा, 'उन्होंने हर एक वेन्यू और हर एक विपक्षी टीम के खिलाफ रणनीति बनाई थी. इसलिए न सिर्फ वह शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी थक गए थे और ऐसे में हर किसी को आराम चाहिए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होते ही हमें बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसीलिए इस दौरे के लिए लक्ष्मण के नेतृत्व में हमारे पास एक अलग कोचिंग स्टाफ है.' छह में से चार मुकाबले जीतकर भारतीय टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी. द्रविड़ से पहले भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने उनके आराम लेने के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि आईपीएल के दौरान दो तीन महीनों का ब्रेक मिलता है तो फिर ब्रेक की जरूरत क्यों है?

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्वकप 2022 : ट्विटर पर मिलेगी बेस्ट कवरेज और रियल टाइम कमेंट्री

इससे पहले जि़म्बाब्वे के दौरे पर भी द्रविड़ को आराम मिला था. इससे पहले उन्हें और खिलाड़ियों को इंग्लैंड के विरुद्ध इकलौते टेस्ट मैच पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया था. इन सभी अवसरों पर लक्ष्मण ने ही द्रविड़ की जगह पर जिम्मेदारी संभाली थी. भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा और इसके ठीक चार दिन बाद ही भारतीय टीम बांग्लादेश में होगी. जहां द्रविड़ वापस टीम के साथ जुड़ेंगे. बांग्लादेश में भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 19, 2022, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.