ETV Bharat / sports

लिएम ली से हार के साथ ही प्रज्ञानानंदा का विजयी अभियान समाप्त

चीन के क्युआंग लिएम ली ने आर प्रज्ञानानंदा को पांचवें दौर में हराया. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को भी पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा के खिलाफ टाईब्रेकर में 2-4 से हार का सामना करना पड़ा.

FTX Crypto Cup  R Praggnanandhaa  Quang Liem Le  Liem Le beat Praggnanandhaa  chess tournament  आर प्रज्ञानानंदा  क्युआंग लिएम ली  एफटीएक्स क्रिप्टो कप  लिएम ली ने प्रज्ञानानंदा को हराया
praggnanandhaa
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 2:34 PM IST

मियामी: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) को पांचवें दौर में चीन के क्युआंग लिएम ली (Quang Liem Le) के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) में उनका विजयी अभियान रुक गया. लिएम ली ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर को 2.5-0.5 से हराया. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली बाजी ड्रॉ रही जिसके बाद लिएम ली ने अगली दोनों बाजी जीत ली.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को भी पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा के खिलाफ टाईब्रेकर में 2-4 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों के बीच चार बाजियों का मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था. नॉर्वे के दिग्गज कार्लसन ने पांचवें दौर के बाद 13 मैच अंक के साथ एकल बढ़त बना ली है. वह प्रज्ञानानंदा से एक अंक आगे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के स्टार ओलंपिक फुटबॉल कप्तान समर 'बद्रू' बनर्जी का निधन

भारत के 17 साल के प्रज्ञानानंदा ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए शुरुआती चार दौर में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी अलीरेजा फिरोजा, अनीष गिरी, लेवोन अरोनियन और हेन्स नीमैन को हराया था लेकिन चीन के ग्रैंडमास्टर ने उनका विजयी अभियान रोक दिया. दिन के अन्य मुकाबलों में फिरोजा ने नीमैन को 2.5-0.5 से हराया. उनके 11 मैच अंक हो गए हैं. नीदरलैंड के गिरी ने अरोनियन को 2.5-0.5 से शिकस्त दी और वह सात अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

मियामी: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) को पांचवें दौर में चीन के क्युआंग लिएम ली (Quang Liem Le) के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) में उनका विजयी अभियान रुक गया. लिएम ली ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर को 2.5-0.5 से हराया. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली बाजी ड्रॉ रही जिसके बाद लिएम ली ने अगली दोनों बाजी जीत ली.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को भी पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा के खिलाफ टाईब्रेकर में 2-4 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों के बीच चार बाजियों का मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था. नॉर्वे के दिग्गज कार्लसन ने पांचवें दौर के बाद 13 मैच अंक के साथ एकल बढ़त बना ली है. वह प्रज्ञानानंदा से एक अंक आगे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के स्टार ओलंपिक फुटबॉल कप्तान समर 'बद्रू' बनर्जी का निधन

भारत के 17 साल के प्रज्ञानानंदा ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए शुरुआती चार दौर में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी अलीरेजा फिरोजा, अनीष गिरी, लेवोन अरोनियन और हेन्स नीमैन को हराया था लेकिन चीन के ग्रैंडमास्टर ने उनका विजयी अभियान रोक दिया. दिन के अन्य मुकाबलों में फिरोजा ने नीमैन को 2.5-0.5 से हराया. उनके 11 मैच अंक हो गए हैं. नीदरलैंड के गिरी ने अरोनियन को 2.5-0.5 से शिकस्त दी और वह सात अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.