मुल्तान : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को कहा कि एशिया कप के पहले मैच में नेपाल पर 238 रन की बड़ी जीत शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले उनकी टीम को आत्मविश्वास देगी. पाकिस्तान ने यहां ग्रुप ए मैच में कमजोर नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराकर एशिया कप में विजयी शुरुआत की. पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ पल्लेकेले में खेले जाने वाले मैच के लिए श्रीलंका जाएगा.
बाबर ने मैच खत्म होने के बाद कहा, "यह मैच भारत के खिलाफ मैच के लिए अच्छी तैयारी थी क्योंकि इससे हमें आत्मविश्वास मिला. हम हर मैच में 100 प्रतिशत देना चाहते हैं, उम्मीद है कि वहां भी ऐसा करेंगे." बाबर ने 151 रन बनाए, जो उनका 19 वां एकदिवसीय शतक है. इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) ने अपना पहला एकदिवसीय शतक जड़ा, जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन बनाए.
-
A star-studded curtain-raiser for the Super 11 Asia Cup 2023 in Multan 🤩#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/SR6Ki3JOwV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A star-studded curtain-raiser for the Super 11 Asia Cup 2023 in Multan 🤩#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/SR6Ki3JOwV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023A star-studded curtain-raiser for the Super 11 Asia Cup 2023 in Multan 🤩#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/SR6Ki3JOwV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
-
ICYMI: Our playing XI for the opening match of #AsiaCup2023 👇#PAKvNEP pic.twitter.com/dUzdzZMOyH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ICYMI: Our playing XI for the opening match of #AsiaCup2023 👇#PAKvNEP pic.twitter.com/dUzdzZMOyH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023ICYMI: Our playing XI for the opening match of #AsiaCup2023 👇#PAKvNEP pic.twitter.com/dUzdzZMOyH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
इसके जवाब में नेपाल की पूरी टीम 23.4 ओवर में महत 104 रन पर आउट हो गयी. बाबर ने कहा, "जब मैं क्रीज पर उतरा था तो कुछ गेंदों को परखना चाहता था. गेंद बल्लेबाज पर समान गति से नहीं आ रही थी. मैंने रिजवान के साथ साझेदारी की और मैच पर उसका गहरा असर रहा. मैं और रिजवान दोनों एक-दूसरे की हौसला अफजाई करते है." उन्होंने कहा, ‘‘इफ्तिखार के आने के बाद चीजें बदल गयी. उसने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. दो-तीन चौके लगाने के बाद वह लय में आ गया." बाबर ने कहा, "मैं इस प्रदर्शन से संतुष्ट हूं. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने अपना काम अच्छे से किया." उन्होंने कहा, ‘‘इफ्तिखार के आने के बाद चीजें बदल गयी. उसने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। दो-तीन चौके लगाने के बाद वह लय में आ गया." बाबर ने कहा, "मैं इस प्रदर्शन से संतुष्ट हूं. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने अपना काम अच्छे से किया."
(भाषा)