ETV Bharat / sports

Australian Open 2023 : घुटने की चोट के कारण निक किर्गियोस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लिया - ऑस्ट्रेलियन ओपन

निक किर्गियोस को ऑस्ट्रेलिया ओपन से पहले बड़ा झटका लगा है। किर्गियोस घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में भाग नहीं लेंगे. अपने मैच से ठीक एक दिन पहले उन्होंने इस बात की जानकारी दी।

Australian Open  Nick Kyrgios  Australian Open 2023  निक किर्गियोस  ऑस्ट्रेलियन ओपन  ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023
Nick Kyrgios
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 6:23 PM IST

मेलबर्न : दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी निक किर्गियोस घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में भाग नहीं लेंगे. उन्होंने सोमवार को मेलबर्न पार्क में यह घोषणा की. किर्गियोस को मंगलवार को अपने पहले दौर में रोमन सफीउलिन का सामना करना था, लेकिन ड्रॉ में उनकी जगह यूएसए के डेनिस कुडला लेंगे.

चोट का मतलब है कि किर्गियोस 2014 में अपने घरेलू मेजर में डेब्यू करने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाएंगे. किर्गियोस ने कहा, यह मेरे करियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में से एक है. यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. लेकिन मैं दर्द से बहुत परेशान हो चुका हूं. जाहिर तौर पर मैं बेहद निराश हूं. मैं स्वस्थ्य होकर वापस आऊंगा. यह मेरा घरेलू टूर्नामेंट है. मेरी यहां कुछ बेहतरीन यादें हैं.

पिछले साल विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारे किर्गियोस ने 2022 में ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल खिताब जीता था. उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दावेदारों में गिना जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के किसी पुरूष खिलाड़ी ने 1976 के बाद से मेलबर्न पार्क में खिताब नहीं जीता है.

पिछले साल विंबलडन की बात करें तो वह रनर-अप रह चुके हैं. नोवाक जोकोविक ने उस मैच में किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (7-3) से हराया था.

यह भी पढ़ें : France vs South Africa : ये टीम विश्व कप में नहीं दिखा पाई जलवा

इस साल रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स, ऐश बार्टी टेनिस को अलविदा कहने के कारण और नाओमी ओसाका गर्भवती होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं दिखेंगे. कार्लोस अलकाराज, वीनस विलियम्स और मारिन सिलिच चोट के कारण बाहर हैं.

मेलबर्न : दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी निक किर्गियोस घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में भाग नहीं लेंगे. उन्होंने सोमवार को मेलबर्न पार्क में यह घोषणा की. किर्गियोस को मंगलवार को अपने पहले दौर में रोमन सफीउलिन का सामना करना था, लेकिन ड्रॉ में उनकी जगह यूएसए के डेनिस कुडला लेंगे.

चोट का मतलब है कि किर्गियोस 2014 में अपने घरेलू मेजर में डेब्यू करने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाएंगे. किर्गियोस ने कहा, यह मेरे करियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में से एक है. यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. लेकिन मैं दर्द से बहुत परेशान हो चुका हूं. जाहिर तौर पर मैं बेहद निराश हूं. मैं स्वस्थ्य होकर वापस आऊंगा. यह मेरा घरेलू टूर्नामेंट है. मेरी यहां कुछ बेहतरीन यादें हैं.

पिछले साल विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारे किर्गियोस ने 2022 में ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल खिताब जीता था. उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दावेदारों में गिना जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के किसी पुरूष खिलाड़ी ने 1976 के बाद से मेलबर्न पार्क में खिताब नहीं जीता है.

पिछले साल विंबलडन की बात करें तो वह रनर-अप रह चुके हैं. नोवाक जोकोविक ने उस मैच में किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (7-3) से हराया था.

यह भी पढ़ें : France vs South Africa : ये टीम विश्व कप में नहीं दिखा पाई जलवा

इस साल रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स, ऐश बार्टी टेनिस को अलविदा कहने के कारण और नाओमी ओसाका गर्भवती होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं दिखेंगे. कार्लोस अलकाराज, वीनस विलियम्स और मारिन सिलिच चोट के कारण बाहर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.