हैदराबाद: ओरेगन में चल रहे 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार का दिन भारत के लिए बेहद खास है. खास इसलिए कि इस दिन भारत के दो जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और रोहित यादव मेडल पाने की कोशिश में उतरेंगे. यूं तो उन्होंने पहले ही फाइनल में पहुंचकर इतिहास बना दिया है, लेकिन यदि दोनों में से कोई भी मेडल लाने में कामयाब होते हैं तो यह भारत के 19 साल के सूखे को खत्म कर देगा.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की बात करें तो उसके पास केवल एक मेडल है. वह भी ब्रॉन्ज, जो उसने साल 2003 में हासिल किया था. साल 2003 में अंजू बाबी जार्ज ने लंबी कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस बार खुद अंजू को उम्मीद है कि भारत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा.
यह भी पढ़ें: कौन हैं रोहित यादव, जो विश्व चैंपियनशिप में 'भाला उस्ताद' के साथ पदक के लिए लड़ेंगे
भारत के इतिहास में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दो जैवलिन थ्रोअर फाइनल में पहुंचे हैं. क्वॉलीफाइंग राउंड में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने अपने पहले प्रयास में ही 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, रोहित यादव 80.42 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेल: एक संपादक के पत्र ने वैश्विक खेल प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया
अब जान लीजिए ये जरूरी बात...
- भाला फेंक का फाइनल मुकाबला शनिवार 23 जुलाई को यूजीन के हेवर्ड फील्ड पर होगा. टाइम जोन में अंतर की वजह से जब यह इवेंट होगा तो भारत में 24 जुलाई (रविवार) की तारीख होगी.
- अमेरिका में यह शनिवार की शाम 6 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगा.
- भारत में उस समय रविवार (24 जुलाई) की सुबह 7 बजकर 05 मिनट का समय हो रहा होगा.
- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भाला फेंक का फाइनल लाइव प्रसारित होगा.
- सोनी टेन 2 के साथ ही सोनी टेन 2 एचडी पर नीरज चोपड़ा को कमाल दिखाते देख सकते हैं.
- सोनी लिव एप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.