ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय खेल: प्रणय पर प्रणीत की जीत से तेलंगाना ने केरल को हराकर बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता - बी साई प्रणीत

बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने केरल के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय (HS Prannoy) को बेहद करीबी मुकाबले में 18-21, 21-16, 22-20 से मात दी.

National Games  B Sai Praneeth  HS Prannoy  Praneeth beat Prannoy  राष्ट्रीय खेल  प्रणय पर प्रणीत की जीत  बी साई प्रणीत  एचएस प्रणय
B Sai Praneeth
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 6:56 PM IST

सूरत: विश्व चैंपियनशिप के पूर्व ब्रॉन्ज मेडल विजेता बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) की शानदार लय में चल रहे एचएस प्रणय (HS Prannoy) पर रोमांचक जीत के दम पर तेलंगाना ने राष्ट्रीय खेलों के मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में केरल को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.

पिछले काफी समय से लय तलाश रहे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रणीत ने केरल के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी को बेहद करीबी मुकाबले में 18-21, 21-16, 22-20 से मात दी. उनकी इस जीत के बाद तेलंगाना ने 2-0 की बढ़त कायम कर ली थी.

यह भी पढ़ें: अंतिम पंघाल ने अपने पहले ही राष्ट्रीय खेलों में जीता गोल्ड मेडल

प्रणीत की जीत से पहले बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की पति-पत्नी की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन करते हुए एमआर अर्जुन और त्रिसा जॉली की युवा जोड़ी को 21-15 14-21 21-14 से हराया. महिला एकल में सामिया फारूकी ने टीआर गौरीकृष्णा को एकतरफा मुकाबले में 21-5, 21-12 से हराकर तेलंगाना की जीत पर मुहर लगा दी.

(पीटीआई-भाषा)

सूरत: विश्व चैंपियनशिप के पूर्व ब्रॉन्ज मेडल विजेता बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) की शानदार लय में चल रहे एचएस प्रणय (HS Prannoy) पर रोमांचक जीत के दम पर तेलंगाना ने राष्ट्रीय खेलों के मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में केरल को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.

पिछले काफी समय से लय तलाश रहे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रणीत ने केरल के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी को बेहद करीबी मुकाबले में 18-21, 21-16, 22-20 से मात दी. उनकी इस जीत के बाद तेलंगाना ने 2-0 की बढ़त कायम कर ली थी.

यह भी पढ़ें: अंतिम पंघाल ने अपने पहले ही राष्ट्रीय खेलों में जीता गोल्ड मेडल

प्रणीत की जीत से पहले बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की पति-पत्नी की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन करते हुए एमआर अर्जुन और त्रिसा जॉली की युवा जोड़ी को 21-15 14-21 21-14 से हराया. महिला एकल में सामिया फारूकी ने टीआर गौरीकृष्णा को एकतरफा मुकाबले में 21-5, 21-12 से हराकर तेलंगाना की जीत पर मुहर लगा दी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.