सूरत: विश्व चैंपियनशिप के पूर्व ब्रॉन्ज मेडल विजेता बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) की शानदार लय में चल रहे एचएस प्रणय (HS Prannoy) पर रोमांचक जीत के दम पर तेलंगाना ने राष्ट्रीय खेलों के मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में केरल को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.
पिछले काफी समय से लय तलाश रहे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रणीत ने केरल के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी को बेहद करीबी मुकाबले में 18-21, 21-16, 22-20 से मात दी. उनकी इस जीत के बाद तेलंगाना ने 2-0 की बढ़त कायम कर ली थी.
यह भी पढ़ें: अंतिम पंघाल ने अपने पहले ही राष्ट्रीय खेलों में जीता गोल्ड मेडल
प्रणीत की जीत से पहले बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की पति-पत्नी की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन करते हुए एमआर अर्जुन और त्रिसा जॉली की युवा जोड़ी को 21-15 14-21 21-14 से हराया. महिला एकल में सामिया फारूकी ने टीआर गौरीकृष्णा को एकतरफा मुकाबले में 21-5, 21-12 से हराकर तेलंगाना की जीत पर मुहर लगा दी.
(पीटीआई-भाषा)