ETV Bharat / sports

फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए कई देश तैयार, इन देशों की है दिलचस्पी - फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी

2027 फुटबॉल महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए आधा दर्जन देशों ने अपनी इच्छा जतायी है..जानिए कौन कौन से देश 2027 फुटबॉल महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए कमर कस रहे हैं....

Multiple countries interested in hosting 2027 FIFA Womens World Cup
फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 10:02 AM IST

जेनेवा : फीफा ने घोषणा की है कि उसे 2027 फुटबॉल महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए सदस्य देशों से कुल चार आवेदन प्राप्त हुए हैं. बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड ने संयुक्त रूप से टूनार्मेंट की मेजबानी करने की अपनी इच्छा जताई है. संयुक्त राज्य अमेरिका और मेक्सिको भी एक साथ होस्ट करना चाहते हैं. इस तरह से देखा जाय तो इसके आयोजन के लिए कई देशों ने अपनी ओर से पहल की है.

2027 FIFA Womens World Cup
फीफा महिला विश्व कप 2027

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने भी फीफा को अपनी इच्छा जता दी है. होस्ट करने की इच्छा जताने वाले देशों को फीफा अब बिडिंग अग्रीमेंट भेजेगा और उन्हें अपनी भागीदारी की पुष्टि 19 मई, 2023 से पहले करनी होगी. फीफा 17 मई, 2024 को मेजबानी पर फैसला करेगा.

इसे भी देखें... France Football Team New Captain : फ्रेंच फुटबॉलर किलियन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आपको याद होगा कि 2023 में फीफा महिला विश्व कप आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने जा रहा है. यह फीफा महिला विश्व कप का नौवां आयोजन होने जा रहा है. ये आयोजन 20 जुलाई से 20 अगस्त 2023 होंगे. यह पहला फीफा महिला विश्व कप होगा, जिसमें एक से अधिक देश मेजबानी करते हुए दिखेंगे. इसका उद्घाटन मैच 20 जुलाई 2023 को ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच खेला जाने वाला है, जबकि फाइनल मैच 20 अगस्त 2023 को ऑस्ट्रेलिया के चर्चित सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसे भी देखें... FIFA World Cup 2026 : जानिए क्या है नया फॉर्मेट, कितने होंगे मुकाबले?

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

जेनेवा : फीफा ने घोषणा की है कि उसे 2027 फुटबॉल महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए सदस्य देशों से कुल चार आवेदन प्राप्त हुए हैं. बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड ने संयुक्त रूप से टूनार्मेंट की मेजबानी करने की अपनी इच्छा जताई है. संयुक्त राज्य अमेरिका और मेक्सिको भी एक साथ होस्ट करना चाहते हैं. इस तरह से देखा जाय तो इसके आयोजन के लिए कई देशों ने अपनी ओर से पहल की है.

2027 FIFA Womens World Cup
फीफा महिला विश्व कप 2027

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने भी फीफा को अपनी इच्छा जता दी है. होस्ट करने की इच्छा जताने वाले देशों को फीफा अब बिडिंग अग्रीमेंट भेजेगा और उन्हें अपनी भागीदारी की पुष्टि 19 मई, 2023 से पहले करनी होगी. फीफा 17 मई, 2024 को मेजबानी पर फैसला करेगा.

इसे भी देखें... France Football Team New Captain : फ्रेंच फुटबॉलर किलियन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आपको याद होगा कि 2023 में फीफा महिला विश्व कप आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने जा रहा है. यह फीफा महिला विश्व कप का नौवां आयोजन होने जा रहा है. ये आयोजन 20 जुलाई से 20 अगस्त 2023 होंगे. यह पहला फीफा महिला विश्व कप होगा, जिसमें एक से अधिक देश मेजबानी करते हुए दिखेंगे. इसका उद्घाटन मैच 20 जुलाई 2023 को ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच खेला जाने वाला है, जबकि फाइनल मैच 20 अगस्त 2023 को ऑस्ट्रेलिया के चर्चित सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसे भी देखें... FIFA World Cup 2026 : जानिए क्या है नया फॉर्मेट, कितने होंगे मुकाबले?

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.