चांगवन: भारत के अनुभवी निशानेबाज मैराज अहमद खान ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में देश को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया. 40 शॉट के फाइनल में उत्तर प्रदेश के 46 साल के मैराज ने 37 का स्कोर करके कोरिया के मिंसु किम (36) और ब्रिटेन के बेन लीवेलिन (26) को पछाड़ा.
बता दें, मैराज ने क्वॉलीफाइंग में पहले दो दिन 125 में से 119 स्कोर किया. उन्होंने पांच निशानेबाजों के शूटआफ में जीत दर्ज करके स्वर्ण जीता. दो बार के ओलंपियन और इस बार चांगवन में भारतीय दल के सबसे उम्रदराज सदस्य मैराज ने साल 2016 में रियो दि जिनेरियो विश्व कप में रजत पदक जीता था. इससे पहले अंजुम मुद्गिल, आशी चौकसी और सिफ्ट कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.
-
🥇for @khanmairajahmad in Skeet Men's Individual Event 🤩
— SAI Media (@Media_SAI) July 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He beat Kim Minsu from Korea by 37-36 in final gold medal match 💯#Shooting #IndianSports pic.twitter.com/Ur6fkvQlCK
">🥇for @khanmairajahmad in Skeet Men's Individual Event 🤩
— SAI Media (@Media_SAI) July 18, 2022
He beat Kim Minsu from Korea by 37-36 in final gold medal match 💯#Shooting #IndianSports pic.twitter.com/Ur6fkvQlCK🥇for @khanmairajahmad in Skeet Men's Individual Event 🤩
— SAI Media (@Media_SAI) July 18, 2022
He beat Kim Minsu from Korea by 37-36 in final gold medal match 💯#Shooting #IndianSports pic.twitter.com/Ur6fkvQlCK
कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने आस्ट्रिया की शैलीन वाइबेल, एन उंगेरांक और रेबेका कोएक को 16.6 से हराया. यह दिन लेकिन मैराज के नाम रहा. क्वॉलीफाइंग में 119 स्कोर करने के बाद वह आखिरी दो क्वॉलीफिकेशन स्थानों के लिए चार अन्य के साथ दौड़ में थे, जिनमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुवैत के अब्दुल्लाह अल रशीदी शामिल थे. रैंकिंग दौर में उनका सामना जर्मनी के स्वेन कोर्ते, कोरिया के मिंकी चो और साइप्रस के निकोलस वासिलू से था. वह 27 हिट्स के साथ शीर्ष पर रहे.
यह भी पढ़ें: लकवे के भय से कॉमनवेल्थ गेम्स तक, प्रेरक रहा है सुमीत का सफर
अन्य नतीजों में विजयवीर सिद्धू ने रैंकिंग राउंड में जगह बनाई, लेकिन पदक दौर में नहीं पहुंच सके. अनीश और समीर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में पहली बाधा पार नहीं कर पाए. विजयवीर छठे, अनीश 12वें, समीर 30वें स्थान पर रहे. जबकि महिलाओं के स्कीट वर्ग में मुफद्दल दीसावाला 23वें स्थान पर रही. भारत 13 पदक (पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य) जीतकर अभी भी पदक तालिका में शीर्ष पर है.
इन खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा (पुरुष)
- 10 मीटर एयर राइफल: अर्जुन बबूता, पार्थ मखीजा और शाहू तुषार माने
- 10 मीटर एयर पिस्टल: नवीन, सगर डांगी और शिवा नरवाल
- 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: अनीश भानवाला, समीर और विजयवीर सिद्धू
- 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन: संजीव राजपूत, चैन सिंह और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
- ट्रैप: विवान कपूर, भौनीश मेंदीरत्ता और पृथ्वीराज तोंडईमान
- स्कीट: मेराज अहमद खान
यह भी पढ़ें: Shooting World Cup: ओलंपियन अंजुम मोदगिल ने देश को दिलाया कांस्य
महिला खिलाड़ी
- 10 मीटर एयर पिस्टल: मनु भाकर, पलक, प्रीति रजक, रिदम सांगवान और युविका तोमर
- 10 मीटर एयर राइफल: मेहुली घोष, रमिता और एलावेनिल वलारिवान
- 25 मीटर पिस्टल: मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह
- 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: सिमरनप्रीत कौर बरार
- 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन: अंजुम मुद्गिल, सिफ्त कौर सामरा और आशी चौकसी
- स्कीट: जहरा मुफद्दल दीसावाला
- ट्रैप: नीरू ढांडा और प्रीति रजक