ETV Bharat / sports

KIYG 2021: 13 स्वर्ण पदक के साथ कुश्ती में हरियाणा का दबदबा, तालिका में सबसे आगे - Khelo India Event

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेडल तालिका में अभी तक हरियाणा सबसे आगे चल रहा है. बुधवार तक हरियाणा ने कुल 87 पदक हासिल किए हैं, जिनमें 30 गोल्ड, 23 सिल्वर और 34 कांस्य पदक शामिल हैं.

Khelo India Youth Games 2021  खेलो इंडिया यूथ गेम्स  पंचकूला  ताऊ देवी लाल स्टेडियम  कुश्ती फाइनल  मेडल तालिका  खेलो इंडिया का आयोजन  खेल समाचार  Panchkula  Tau Devi Lal Stadium  Wrestling Final  Medal Table  Khelo India Event  Sports News
Khelo India Youth Games 2021
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 10:28 PM IST

पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में हरियाणा ने कुश्ती में अपना दमखम बना रखा है. हरियाणा के अंतिम ने कुश्ती के 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. इसी के साथ हरियाणा एक बार फिर से पदक तालिका में 30 स्वर्ण पदक के साथ पहले स्थान पर पहुंच चुका है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में कुश्ती में हरियाणा का यह 13वां स्वर्ण पदक है.

कुश्ती में हरियाणा की अंतिम ने एक तरफा 11-0 से मुकाबला अपने नाम किया. उन्होंने महाराष्ट्र की कल्याणी को पटखनी दी. वहीं, पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में कुश्ती का फाइनल मैच देखने बतौर मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी पहुंचे.

साइकिलिंग में दो गोल्ड और 6 कांस्य पदक हरियाणा को मिले हैं. वहीं, गतका में एक गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल मिल चुके हैं. ऐसे ही, सूटिंग में दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक खिलाड़ियों ने हरियाणा की झोली में डाले हैं. स्वदेशी खेल थांग ता में हरियाणा को एक सिल्वर और तीन कांस्य पदक मिले हैं. उधर, वेटलिफ्टिंग में तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक हरियाणा के खिलाड़ियों को हासिल हुआ है.

यह भी पढ़ें: KIYG 2021: हरियाणा की छोरियों का कमाल, चौथे दिन भी झटके कई मेडल

एथलेटिक्स में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना पराक्रम दिखाया है. इसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, दो सिल्वर तथा तीन कांस्य पदक हासिल किए हैं. बैंडमिंटन में हरियाणा को एक गोल्ड और एक कांस्य पदक मिला है. जबकि जिम्नास्टिक में एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार, कबड्डी में एक गोल्ड और एक सिल्वर पदक तथा वालीबॉल खेल में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दो सिल्वर पदक हासिल किए.

ड्राइवरों की बेटियों ने रचा इतिहास

झज्जर निवासी ड्राइवर पिता सुरेश ने बताया, उसकी बेटी सोनाक्षी ने 64 किलो भार वर्ग के वेट लिफ्टिंग के स्नैच में 80 किलो वजन उठाकर तमिलनाडु की वाई. पूकनश्री का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है. यह रिकॉर्ड उसने बोधगया में बनाया था. इससे पहले सोनाक्षी स्टेट चैंपियन रह चुकी हैं. पहले ही प्रयास में बेटी ने रजत पदक हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: khelo india youth games 2021 : पदक तालिका में पहले नंबर पर हरियाणा, देखें कौन सा राज्य किस स्थान पर

वहीं, भावना के ड्राइवर पिता संजय कुमार ने बताया कि 59 किलो भारवर्ग में उसकी बेटी ने स्नैच में 81 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है. उसने पश्चिम बंगाल की सुकर्णा एडक का 80 किलो का रिकॉर्ड तोड़ा है. यह रिकॉर्ड उन्होंने बोधगया में बनाया था. संजय ने बताया, उसकी बेटी 12वीं की छात्रा है, वह खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल है. उसने कभी 80 फीसदी से कम अंक अर्जित नहीं किए हैं.

पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में हरियाणा ने कुश्ती में अपना दमखम बना रखा है. हरियाणा के अंतिम ने कुश्ती के 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. इसी के साथ हरियाणा एक बार फिर से पदक तालिका में 30 स्वर्ण पदक के साथ पहले स्थान पर पहुंच चुका है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में कुश्ती में हरियाणा का यह 13वां स्वर्ण पदक है.

कुश्ती में हरियाणा की अंतिम ने एक तरफा 11-0 से मुकाबला अपने नाम किया. उन्होंने महाराष्ट्र की कल्याणी को पटखनी दी. वहीं, पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में कुश्ती का फाइनल मैच देखने बतौर मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी पहुंचे.

साइकिलिंग में दो गोल्ड और 6 कांस्य पदक हरियाणा को मिले हैं. वहीं, गतका में एक गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल मिल चुके हैं. ऐसे ही, सूटिंग में दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक खिलाड़ियों ने हरियाणा की झोली में डाले हैं. स्वदेशी खेल थांग ता में हरियाणा को एक सिल्वर और तीन कांस्य पदक मिले हैं. उधर, वेटलिफ्टिंग में तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक हरियाणा के खिलाड़ियों को हासिल हुआ है.

यह भी पढ़ें: KIYG 2021: हरियाणा की छोरियों का कमाल, चौथे दिन भी झटके कई मेडल

एथलेटिक्स में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना पराक्रम दिखाया है. इसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, दो सिल्वर तथा तीन कांस्य पदक हासिल किए हैं. बैंडमिंटन में हरियाणा को एक गोल्ड और एक कांस्य पदक मिला है. जबकि जिम्नास्टिक में एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार, कबड्डी में एक गोल्ड और एक सिल्वर पदक तथा वालीबॉल खेल में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दो सिल्वर पदक हासिल किए.

ड्राइवरों की बेटियों ने रचा इतिहास

झज्जर निवासी ड्राइवर पिता सुरेश ने बताया, उसकी बेटी सोनाक्षी ने 64 किलो भार वर्ग के वेट लिफ्टिंग के स्नैच में 80 किलो वजन उठाकर तमिलनाडु की वाई. पूकनश्री का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है. यह रिकॉर्ड उसने बोधगया में बनाया था. इससे पहले सोनाक्षी स्टेट चैंपियन रह चुकी हैं. पहले ही प्रयास में बेटी ने रजत पदक हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: khelo india youth games 2021 : पदक तालिका में पहले नंबर पर हरियाणा, देखें कौन सा राज्य किस स्थान पर

वहीं, भावना के ड्राइवर पिता संजय कुमार ने बताया कि 59 किलो भारवर्ग में उसकी बेटी ने स्नैच में 81 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है. उसने पश्चिम बंगाल की सुकर्णा एडक का 80 किलो का रिकॉर्ड तोड़ा है. यह रिकॉर्ड उन्होंने बोधगया में बनाया था. संजय ने बताया, उसकी बेटी 12वीं की छात्रा है, वह खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल है. उसने कभी 80 फीसदी से कम अंक अर्जित नहीं किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.