मस्कट: भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को चीन को 2-1 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. सोमवार को प्रो लीग में अपने पदार्पण मुकाबले में चीन को 7-1 से हराने के बाद मंगलवार को भारत ने इसी टीम को सुल्तान काबूस परिसर में 2-1 से हराया.
बता दें, भारतीय टीम सोमवार को हुए मैच की तरह इस मुकाबले में अधिक गोल तो नहीं कर सकी, लेकिन टीम ने दिखाया कि वे बिना धैर्य खोए आक्रामक हॉकी खेलने में सक्षम है. चीन की टीम को अनुभव की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा. इसके अलावा पहले हाफ में चीन की टीम गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में नहीं रख सकी, उसके पास सटीक नहीं थे और डिफेंस भी कमजोर नजर आया.
-
Just another day and we see a great performance put up by #TeamInBlue 💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
One more win against the Chinese at the FIH Hockey Pro League 2021/22 (Women).💪
🇨🇳 1:2 🇮🇳#IndiaKaGame pic.twitter.com/agtq2u8kD5
">Just another day and we see a great performance put up by #TeamInBlue 💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 1, 2022
One more win against the Chinese at the FIH Hockey Pro League 2021/22 (Women).💪
🇨🇳 1:2 🇮🇳#IndiaKaGame pic.twitter.com/agtq2u8kD5Just another day and we see a great performance put up by #TeamInBlue 💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 1, 2022
One more win against the Chinese at the FIH Hockey Pro League 2021/22 (Women).💪
🇨🇳 1:2 🇮🇳#IndiaKaGame pic.twitter.com/agtq2u8kD5
वहीं, दूसरी तरफ भारत ने मैच की तेज शुरुआत की और आक्रामक खेल दिखाया. भारतीय टीम ने चीन के डिफेंस पर दबाव डाला, जिसका फायदा टीम को तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला. गुरजीत कौर ने इसे गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई.
यह भी पढ़ें: IPL Auction: टीम इंडिया के बड़े स्टार्स का कितना बेस प्राइस? देखिए पूरी लिस्ट
चीन की टीम भाग्यशाली रही कि पहले क्वॉर्टर के बाद अधिक अंतर से नहीं पिछड़ रही थी. भारत ने कई मौके बनाए, लेकिन यह तो उसके खिलाड़ियों के निशाने गोल से दूर रहे या फिर वे चीन की गोलकीपर वू सुरोंग को छकाने में नाकाम रहे. दूसरे हाफ में चीन ने वापसी की और डिफेंस में बेहतर खेल दिया. भारत को चीन के आक्रमण को विफल करने में परेशानी हो रही थी.
भारतीय डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर वैंग शुमिन ने गोलकीपर सविता को पछाड़कर चीन को 1-1 से बराबरी दिलाई. भारत को इसके बाद कई पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम इन्हें गोल में बदलने में नाकाम रही. अंतिम क्वॉर्टर में भारत ने हमले तेज किए. मोनिका ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली. भारत को तुरंत ही इसका फायदा पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला, लेकिन दीप ग्रेस एक्का इसे गोल में नहीं बदल सकीं.
यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी में 47 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में कमिंस और वार्नर शामिल
गुरजीत ने हालांकि एक और पेनल्टी कॉर्नर पर चीन की गोलकीपर वु सुरोंग को पछाड़कर भारत को 2-1 से आगे किया, जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. भारत के मुख्य कोच यानेक शोपमैन हालांकि निराश होंगे कि 33 बार चीन के सर्कल में प्रवेश करने के बावजूद भारतीय टीम गोल की तरफ सिर्फ छह शॉट लगा पाई.
मोनिका को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने कहा, चीन के खिलाफ दो मैच में हमारे प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं. पिछले ओलंपिक की तरह एक इकाई के रूप में खेलना शानदार रहा. हम पूरी स्वतंत्रता के साथ खेल रह हैं और इसका पूरा लुत्फ उठा रहे हैं.