बैंकॉक : भारत के एचएस प्रणय (HS Prannoy) को गुरुवार को ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में चीन के लु गुआंग जू (Lu Guang Zu) से तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा जिससे वह बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर बैडमिंटन फाइनल्स (BWF World Tour Finals) के सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गए.
केरल के रहने वाले 30 साल के प्रणय को 84 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-23, 21-17, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच दूसरा मुकाबला था. इससे पहले उनकी भिड़ंत इस साल फ्रेंच ओपन में हुई थी और उस मैच में भी चीनी खिलाड़ी ने बाजी मारी थी.
प्रणय की ग्रुप ए में यह लगातार दूसरी हार है. वह बुधवार को अपने पहले मैच में जापान के कोडाई नाराओका से हार गए थे. विश्व में 12वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला शुक्रवार को विश्व रैंकिंग में नंबर एक और ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन से होगा.
यह भी पढ़ें : बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स : पहले मैच में नाराओका से हारे प्रणय
पहले दोनों मैच गंवाने के कारण प्रणय की नॉकआउट में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं. प्रणय और लु दोनों ने सहज शुरुआत की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने कुछ गलतियां कर दी जिसके कारण चीनी खिलाड़ी ने 6-4 से बढ़त हासिल कर दी. दोनों ने आक्रामक रुख अपनाया लेकिन लु का अपने शॉट पर अच्छा नियंत्रण था. उन्होंने इंटरवल तक दो अंक की बढ़त बरकरार रखी.
इसके बाद प्रणय ने दबदबा बनाया और 14-14 से स्कोर बराबर किया. इसके बाद उन्होंने 18-16 से दो अंक की बढ़त भी हासिल की. लु ने हालांकि जल्द ही स्कोर 19-19 से बराबर कर दिया. प्रणय को एक गेम प्वाइंट भी मिला लेकिन वहां इसका फायदा नहीं उठा पाए. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद दो गेम प्वाइंट भी बचाए लेकिन तीसरे गेम प्वाइंट पर चीनी खिलाड़ी ने गेम अपने नाम कर दिया.
दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी लेकिन लु इंटरवल तक एक अंक की बढ़त पर थे. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद अच्छा प्रदर्शन किया तथा पहले 14-12 और फिर 18-13 से बढ़त बनाई. प्रणय ने चार गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें : FIFA World CUp 2022 : प्री-क्वार्टर फाइनल में बेंच पर बैठे रोनाल्डो को देख भड़की पार्टनर जॉर्जिना, कहा- यह शर्मनाक है
निर्णायक गेम में प्रणय ने शुरू में 6-3 से बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद उन्होंने गलतियां की जिसका फायदा उठाकर चीनी खिलाड़ी ने इंटरवल तक तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली थी. लु ने इसके बाद भी बढ़त बरकरार रखी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और जल्द ही स्कोर 16-16 से बराबर कर दिया. अंतिम क्षणों में दोनों खिलाड़ी जीत के करीब थे लेकिन चीनी खिलाड़ी के मैच प्वाइंट पर प्रणय का शॉट बाहर चला गया.