लखनऊ : चाइना के हांगझोऊ में पिछले दिनों समाप्त हुए एशियाई गेम्स में भारत की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. पहली बार ऐसा हुआ कि भारतीय टीम पदकों का शतक मारने में सफल हुई. अब भारतीय जूडो ब्लाइंड टीम एशियाई पैरा गेम्स में भारत का परचम बुलंद करने के लिए चीन रवाना हुई है. खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई है कि बेहतर प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करेंगे. मंगलवार को लखनऊ से 10 सदस्यीय ब्लाइंड जूडो टीम रवाना हुई.
चीन के हांगजऊं में आयोजित हो रहे एशियाई पैरा गेम्स में जूडो स्पर्धा में भारतीय दृष्टि बाधित जूडो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 22 से 28 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई पैरा खेलों में 17 खेल विधाओं में कुल 303 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इन खिलाड़ियों में जूडो के 10 खिलाड़ी लखनऊ से रवाना हुए. इन खिलाड़ियों के साथ टीम लीडर सीएम के मुख्य सूचना सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुकेश मेश्राम भी जा रहे हैं. इस अवसर पर पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी ने कहा कि यह खिलाड़ी चीन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. टीम के मैनेजर आईएएस अधिकारी मुकेश मेश्राम ने कहा कि इन खिलाड़ियों में हौसलों की कोई कमी नहीं है. जिस तरह से एशियन गेम्स में भारत में पदकों का रिकॉर्ड बनाया है उसी तरह यह खिलाड़ी भी नया रिकॉर्ड स्थापित करेंगे. भारत की 10 सदस्यीय जूडो ब्लाइंड टीम में छह महिला खिलाड़ी, चार पुरुष खिलाड़ियों के साथ एक चीफ कोच, एक महिला कोच, दो स्कॉर्ट और दो ऑफिसियलस शामिल हैं
यूपी के सहारनपुर जिले की खिलाड़ी गुलशन भी टीम में शामिल हैं. इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन और पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी के नेतृत्व में टीम हांगकांग एशियन पैरा जूडो गेम्स में हिस्सा लेगी. टीम मैनेजर और आईएएस मुकेश कुमार मेश्राम, महासचिव मुनव्वर अंजार के नेतृत्व में टीम होगी हॉन्ग कॉन्ग के लिए जा रही है. उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा की टीम हिस्सा लेगी. बता दें कि भारत ने एशियाई गेम्स में 107 पदक जीते थे. इनमें 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक शामिल थे. अब एशियन गेम्स के बाद चीन के इसी स्थान पर पैरा एशियाई गेम्स शुरू हो रहे हैं जिसमें हिस्सा लेने के लिए भारत की तरफ से खिलाड़ी हिस्सा लेने चीन रवाना हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना के कारण हांगझोउ एशियाई पैरा गेम्स 2022 स्थगित