ETV Bharat / sports

Hamburg Open : बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी फाइनल में हारी

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:31 AM IST

बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी को 2-6 4-6 से हराते हुए सपूल और हेलियोवारा की गैरवरीय जोड़ी ने हैम्बर्ग ओपन का खिताब अपने नाम किया.

tennis match  Hamburg Open  Tennis Tournament  Bopanna middelkoop pair lose in final  matwe middelkoop  Rohan Bopanna  रोहन बोपन्ना  मैथ्यू मिडिलकूप  हैम्बर्ग ओपन  टेनिस टूर्नामेंट  फाइनल  Sports news in hindi
Hamburg Open Mens Double

हैम्बर्ग: भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार मैथ्यू मिडिलकूप को रविवार को हार का सामना करना पड़ा. हैम्बर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा की जोड़ी ने बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी को सीधे सेट में हराया. फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत और नीदरलैंड की जोड़ी को ग्लासपूल और हेलियोवारा की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ एक घंटे से कुछ अधिक समय चले मुकाबले में 2-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी को हराते हुए सपूल और हेलियोवारा की गैरवरीय जोड़ी ने हैम्बर्ग ओपन का खिताब अपने नाम किया. युगल में दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना हैम्बर्ग में इस साल टूर स्तर के अपने चौथे फाइनल में खेल रहे थे. हमवतन रामकुमार रामनाथन के साथ उन्होंने एडीलेड इंटरनेशनल और महाराष्ट्र ओपन में एटीपी 250 खिताब जीते. वहीं, उनकी और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी को इस साल फरवरी में दोहा में कतर ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

हैम्बर्ग: भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार मैथ्यू मिडिलकूप को रविवार को हार का सामना करना पड़ा. हैम्बर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा की जोड़ी ने बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी को सीधे सेट में हराया. फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत और नीदरलैंड की जोड़ी को ग्लासपूल और हेलियोवारा की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ एक घंटे से कुछ अधिक समय चले मुकाबले में 2-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी को हराते हुए सपूल और हेलियोवारा की गैरवरीय जोड़ी ने हैम्बर्ग ओपन का खिताब अपने नाम किया. युगल में दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना हैम्बर्ग में इस साल टूर स्तर के अपने चौथे फाइनल में खेल रहे थे. हमवतन रामकुमार रामनाथन के साथ उन्होंने एडीलेड इंटरनेशनल और महाराष्ट्र ओपन में एटीपी 250 खिताब जीते. वहीं, उनकी और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी को इस साल फरवरी में दोहा में कतर ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: शतरंज ओलंपियाड: तैयारियां जारी, परीक्षण प्रतियोगिता आयोजित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.