ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: स्विटेक क्वार्टर फाइनल में, मेदवेदेव बाहर - डेनियल मेदवेदेव

इगा स्विटेक ने चीन की झेंग किंवेन को 6-7, 6-0, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. यह स्विटेक की लगातार 32वीं जीत थी.

tennis  French Open  Iga Swiatek  daniil medvedev  sports news in hindi  इगा स्विटेक  क्वार्टर फाइनल  मारिन सिलिच  डेनियल मेदवेदेव  कोको गॉफ
Iga Swiatek
author img

By

Published : May 31, 2022, 12:47 PM IST

पेरिस: पिछले एक महीने में पहली बार एक सेट गंवाने वाली दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विटेक ने तुरंत वापसी करते हुए चीन की झेंग किंवेन को 6-7, 6-0, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. यह स्विटेक की लगातार 32वीं जीत थी.

वहीं क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने एकतरफा मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव को 6-2, 6-3, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन से बाहर कर दिया.

पिछले पांच टूर्नामेंट जीत चुकी स्विटेक फरवरी के बाद से हारी नहीं है. डब्ल्यूटीए पर 2013 में सेरेना विलियम्स के 34 मैचों के विजय अभियान के बाद यह जीत का सबसे बड़ा सिलसिला है.

अब उनका सामना 11वीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा जिन्होंने रोमानिया की इरिना कामेलिया बेगु को 4-6, 6-2, 6-3 से मात दी.

यह भी पढ़ें: भारत के जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के पेंग्यू को हराकर डब्ल्यूबीसी ऑस्ट्रेलेशिया प्रो-बॉक्सिंग खिताब जीता

अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस की दारिया कासात्किना का सामना वेरोनिका कुदेरमेतोवा से होगा. अमेरिका की कोको गॉफ हमवतन स्लोएने स्टीफेंस से खेलेगी. वहीं कनाडा की लैला फर्नांडिज का सामना इटली की मार्तिना ट्रेविसान से होगा.

पुरूष वर्ग में सभी की नजरें नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के मुकाबले पर टिकी होंगी.

पेरिस: पिछले एक महीने में पहली बार एक सेट गंवाने वाली दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विटेक ने तुरंत वापसी करते हुए चीन की झेंग किंवेन को 6-7, 6-0, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. यह स्विटेक की लगातार 32वीं जीत थी.

वहीं क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने एकतरफा मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव को 6-2, 6-3, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन से बाहर कर दिया.

पिछले पांच टूर्नामेंट जीत चुकी स्विटेक फरवरी के बाद से हारी नहीं है. डब्ल्यूटीए पर 2013 में सेरेना विलियम्स के 34 मैचों के विजय अभियान के बाद यह जीत का सबसे बड़ा सिलसिला है.

अब उनका सामना 11वीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा जिन्होंने रोमानिया की इरिना कामेलिया बेगु को 4-6, 6-2, 6-3 से मात दी.

यह भी पढ़ें: भारत के जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के पेंग्यू को हराकर डब्ल्यूबीसी ऑस्ट्रेलेशिया प्रो-बॉक्सिंग खिताब जीता

अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस की दारिया कासात्किना का सामना वेरोनिका कुदेरमेतोवा से होगा. अमेरिका की कोको गॉफ हमवतन स्लोएने स्टीफेंस से खेलेगी. वहीं कनाडा की लैला फर्नांडिज का सामना इटली की मार्तिना ट्रेविसान से होगा.

पुरूष वर्ग में सभी की नजरें नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के मुकाबले पर टिकी होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.