लंदन: स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने गुरूवार को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की और कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप उनका ‘विदाई टूर्नामेंट’ होगा.
फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया. 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं. इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई.
- — Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
">— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
फेडरर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप उनका अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा. यह एक टीम स्पर्धा है जिसे उनकी प्रबंधन कंपनी आयोजित करती है. यह खबर अमेरिकी ओपन के समाप्त होने के बाद आई है.
यह भी पढ़ें: स्विट्जरलैंड में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं नीरज चोपड़ा