ETV Bharat / sports

Dubai Para Badminton: भगत के साथ चार अन्य भारतीय सेमीफाइनल में - Nehal Gupta

दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

Faza Dubai Para Badminton  Para Badminton  फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन  पैरा बैडमिंटन  स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत  बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022  नेहल गुप्ता  बहरीन पैरा बैडमिंटन  Gold medalist Pramod Bhagat  Badminton International 2022  Nehal Gupta  Bahrain Para Badminton
Faza Dubai Para Badminton
author img

By

Published : May 28, 2022, 6:35 PM IST

दुबई: पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने शनिवार को चौथे फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में साथी जूनियर खिलाड़ी नेहल गुप्ता की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

हाल ही में बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले भगत ने पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में पहले गेम में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 18-21 21-15 21-11 से जीत दर्ज की. अंतिम चार में उनका सामना जापान के दाइसुके फुजिहारा से होगा. फुजिहारा मिश्रित युगल में ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता हैं. पुरुषों के एसएल4 वर्ग में तरुण ढिल्लों ने कोरिया के चो नादान को 21-15, 20-22, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हरियाणा के इस खिलाड़ी ने एसएल3- एसएस4 पुरुष युगल वर्ग में नितेश कुमार के साथ जोड़ी बनाकर अंतिम चार में जगह पक्की की.

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस लीग फाइनल में रियल मैड्रिड का सामना लिवरपूल से

महिलाओं की एसएल3 सेमीफाइनल में तीन भारतीय हैं, जिसमें मौजूदा विश्व चैंपियन मानसी जोशी ऑस्ट्रेलिया की सेलीन ऑरेली विनोट से भिड़ेंगी, जबकि मंदीप कौर के सामने अनुभवी पारुल परमार की चुनौती होगी. मिश्रित युगल में मानसी और रूथिक रघुपति की जोड़ी ने एलएल3-एसयू5 वर्ग में भगत और मनीषा रामदास की नयी जोड़ी को 21-12 16-21 19-21 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन: अंतिम-16 में पहुंचे जोकोविच और नडाल

पारुल और पलक कोहली एसएल3-एसयू5 महिला युगल जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. मनीषा ने इटली की रोजा एफोमो डी मार्को को सीधे गेमों में 21-17, 21-11 से हराकर महिला एकल एसयू5 स्पर्धा के अंतिम चार में प्रवेश किया, जहां उनका सामना डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन से होगा.

दुबई: पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने शनिवार को चौथे फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में साथी जूनियर खिलाड़ी नेहल गुप्ता की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

हाल ही में बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले भगत ने पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में पहले गेम में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 18-21 21-15 21-11 से जीत दर्ज की. अंतिम चार में उनका सामना जापान के दाइसुके फुजिहारा से होगा. फुजिहारा मिश्रित युगल में ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता हैं. पुरुषों के एसएल4 वर्ग में तरुण ढिल्लों ने कोरिया के चो नादान को 21-15, 20-22, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हरियाणा के इस खिलाड़ी ने एसएल3- एसएस4 पुरुष युगल वर्ग में नितेश कुमार के साथ जोड़ी बनाकर अंतिम चार में जगह पक्की की.

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस लीग फाइनल में रियल मैड्रिड का सामना लिवरपूल से

महिलाओं की एसएल3 सेमीफाइनल में तीन भारतीय हैं, जिसमें मौजूदा विश्व चैंपियन मानसी जोशी ऑस्ट्रेलिया की सेलीन ऑरेली विनोट से भिड़ेंगी, जबकि मंदीप कौर के सामने अनुभवी पारुल परमार की चुनौती होगी. मिश्रित युगल में मानसी और रूथिक रघुपति की जोड़ी ने एलएल3-एसयू5 वर्ग में भगत और मनीषा रामदास की नयी जोड़ी को 21-12 16-21 19-21 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन: अंतिम-16 में पहुंचे जोकोविच और नडाल

पारुल और पलक कोहली एसएल3-एसयू5 महिला युगल जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. मनीषा ने इटली की रोजा एफोमो डी मार्को को सीधे गेमों में 21-17, 21-11 से हराकर महिला एकल एसयू5 स्पर्धा के अंतिम चार में प्रवेश किया, जहां उनका सामना डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.