नई दिल्ली: रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी ने शनिवार को दिल्ली जिमखाना क्लब में डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन और मिकेल टॉरपेगार्ड को 6-7 (3-7), 6-4, 7-6 (7-4) से हराकर डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 1 प्लेऑफ के युगल मैच में जीत हासिल की.
इस जीत के साथ भारत ने डेनमार्क के खिलाफ 3-0 की अजेय बढ़त ले ली. 4 मार्च को, रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी ने मेजबान टीम को क्रमश: क्रिश्चियन सिग्सगार्ड और मिकेल टॉरपेगार्ड को हराकर 2-0 की व्यापक बढ़त दिलाई थी.
यह भी पढ़ें: डेविस कप: होम कोर्ट होने से मेजबान भारत को डेनमार्क के खिलाफ मिलेगा फायदा
युगल में दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना ने दिखाया कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ युगल खिलाड़ी क्यों हैं. नेट पर अपने ड्रॉप शॉट के साथ महत्वपूर्ण अंक हथियाने के लिए वह उस अवसर पर पहुंचे, जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता था.
यह भी पढ़ें: Davis Cup: रामकुमार ने भारत को दिलाई शानदार जीत
हालांकि युगल में दुनिया के 142वें नंबर के खिलाड़ी दिविज शुरुआत में थोड़े अस्थिर दिखे, लेकिन बाद में अपने साथी से प्रेरित होकर लय में आ गए. 35 वर्षीय दिविज ने तीसरे सेट में अच्छा खेल दिखाया और आक्रमण को विपक्षी टीम तक ले गए. इससे पहले, साल 2022 में एडिलेड युगल खिताब के विजेता ने डेनमार्क के निचले क्रम के खिलाड़ियों के खिलाफ अंक हासिल करते हुए आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.