बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) में गुरुवार को इंग्लैंड और कनाडा के बीच पुरुष हॉकी मैच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली. इस लड़ाई को देखकर दर्शक आश्चर्यचकित रह गए. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि रेफरी को आकर बीच-बचाव करना पड़ा. इस मैच के दौरान कनाडा के बलराज पनेसर और इंग्लैंड के क्रिस ग्रिफिथ ने एक दूसरे की गर्दन पकड़ ली और मैदान पर ही भिड़ गए.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अंतिम-8 (Semifinal) में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी थी. इसके लिए इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी कनाडा के खिलाफ गोल करने के लिए लगातार आक्रमण खेल दिखा रहे थे. तभी कनाडा के खिलाड़ी बलराज पनेसर की हॉकी स्टिक इंग्लैंड के ग्रिफिथ के हाथ पर लगी और फंस गई. इससे इंग्लिश खिलाड़ी गुस्से में आ गए और पनेसर को धक्का दे दिया. जिससे पनेशर आगबबूला हो गए और उन्होंने ग्रिफिथ की गर्दन पकड़ ली. फिर दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे का टी-शर्ट (T-Shirt) पकड़ा और खींचने लगे.
-
😱
— Hockey World News (@hockeyWrldNws) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Wrong hockey sport Panesar!
Completely let down @FieldHockeyCan with that one. #cwg2022 | #Birmingham22 | #hockey pic.twitter.com/7OyYv6ZUDr
">😱
— Hockey World News (@hockeyWrldNws) August 4, 2022
Wrong hockey sport Panesar!
Completely let down @FieldHockeyCan with that one. #cwg2022 | #Birmingham22 | #hockey pic.twitter.com/7OyYv6ZUDr😱
— Hockey World News (@hockeyWrldNws) August 4, 2022
Wrong hockey sport Panesar!
Completely let down @FieldHockeyCan with that one. #cwg2022 | #Birmingham22 | #hockey pic.twitter.com/7OyYv6ZUDr
तभी दोनों टीमों के खिलाड़ी आए और दोनों को अलग किया. इसके बाद रेफरी ने कनाडा के बलराज पनेसर को रेड कार्ड दिखाया और बाहर भेज दिया. वहीं, ग्रिफिथ को यलो कार्ड दिखाकर चेतावनी दी गई. यह मैच इंग्लैंड ने 11-2 से जीत लिया, लेकिन फिर भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसे 15 गोल से अंतर से जीत दर्ज करनी थी.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ श्रीशंकर का नाम