ETV Bharat / sports

CWG 2022: शरत ने गंभीर दर्द संग अपने जीवन के ‘सर्वश्रेष्ठ दो सप्ताह’ का उठाया लुत्फ - अचंता शरत कमल

40 साल के शरत ने बर्मिंघम में टेबल टेनिस में चार पदक जीते. इनमें तीन गोल्ड मेडल शामिल हैं.

commonwealth games 2022  CWG 2022  india in CWG 2022  Sharath Kamal Achanta  Sharath Kamal Achanta in CWG 2022  राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में अचंता शरत कमल  अचंता शरत कमल  राष्ट्रमंडल खेलों 2022
commonwealth games 2022
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 9:26 AM IST

बर्मिंघम: तीन दिनों के अंदर 12 थकाऊ मैच खेलने के बाद टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को मीडिया से बातचीत के दौरान बैठने के लिए कुर्सी का सहारा लेना पड़ा. राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में (commonwealth games 2022) एक के बाद एक लगातार कई मैच खेलने वाले 40 साल के शरत ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किए.

राष्ट्रमंडल खेलों में 16 साल पहले पदार्पण पर अपना पहला स्वर्ण जीतने वाले इस दिग्गज के लिए बर्मिंघम में उस सफलता को दोहराने के बाद भावनाओं पर काबू रखना मुश्किल था. उन्होंने कहा, मेरे पास कोई ताकत नहीं बची है. मैं पूरी तरह से निचोड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं. मुझे वैसा ही लग रहा है जैसा की संतरे का पूरा रस निकलने के बाद होता है. लेकिन मेरे लिए यह दो सप्ताह शानदार रहे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: शानदार समापन समारोह के साथ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का अंत

शरत पर अलग-अलग वर्गों में एक के बाद एक कई मैच के कारण थकान हावी थी और वह अपनी नींद भी पूरी नहीं कर पा रहे थे. पुरुष एकल फाइनल से पहले उनकी पीठ में तेज दर्द होने लगा लेकिन सफलता की ललक ने उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.

उम्र को धता बताने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, यहां कई खिलाड़ी भी मुझसे पूछ रहे थे कि जब भी मैं खेलता हूं तो मैं हर बार एक नया स्ट्रोक कैसे जोड़ पाता हूं. मेरे पास इसका उचित जवाब नहीं है, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यह आसान नहीं है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत ने रचा इतिहास, 200 गोल्ड मेडल जीतने वाला बना चौथा देश

इन खेलों में कुल 13 पदक जीतने वाले शरत ने कहा, मैं 40 साल की उम्र में जो करने में सक्षम हूं वह अविश्वसनीय है. मैं कल मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक के बाद खुद से पूछ रहा था कि अब भी इस तरह कैसे खेल पा रहा हूं. पेरिस ओलंपिक में खेलने की तैयारी कर रहे शरत ने कहा, ये शायद मेरे अब तक के करियर का सर्वश्रेष्ठ खेल हैं. अब तक के सबसे अच्छे दो सप्ताह हैं. मैं 40 साल का हूं. इससे ज्यादा मैं खुद के लिए क्या सोच सकता हूं.

बर्मिंघम: तीन दिनों के अंदर 12 थकाऊ मैच खेलने के बाद टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को मीडिया से बातचीत के दौरान बैठने के लिए कुर्सी का सहारा लेना पड़ा. राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में (commonwealth games 2022) एक के बाद एक लगातार कई मैच खेलने वाले 40 साल के शरत ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किए.

राष्ट्रमंडल खेलों में 16 साल पहले पदार्पण पर अपना पहला स्वर्ण जीतने वाले इस दिग्गज के लिए बर्मिंघम में उस सफलता को दोहराने के बाद भावनाओं पर काबू रखना मुश्किल था. उन्होंने कहा, मेरे पास कोई ताकत नहीं बची है. मैं पूरी तरह से निचोड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं. मुझे वैसा ही लग रहा है जैसा की संतरे का पूरा रस निकलने के बाद होता है. लेकिन मेरे लिए यह दो सप्ताह शानदार रहे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: शानदार समापन समारोह के साथ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का अंत

शरत पर अलग-अलग वर्गों में एक के बाद एक कई मैच के कारण थकान हावी थी और वह अपनी नींद भी पूरी नहीं कर पा रहे थे. पुरुष एकल फाइनल से पहले उनकी पीठ में तेज दर्द होने लगा लेकिन सफलता की ललक ने उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.

उम्र को धता बताने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, यहां कई खिलाड़ी भी मुझसे पूछ रहे थे कि जब भी मैं खेलता हूं तो मैं हर बार एक नया स्ट्रोक कैसे जोड़ पाता हूं. मेरे पास इसका उचित जवाब नहीं है, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यह आसान नहीं है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत ने रचा इतिहास, 200 गोल्ड मेडल जीतने वाला बना चौथा देश

इन खेलों में कुल 13 पदक जीतने वाले शरत ने कहा, मैं 40 साल की उम्र में जो करने में सक्षम हूं वह अविश्वसनीय है. मैं कल मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक के बाद खुद से पूछ रहा था कि अब भी इस तरह कैसे खेल पा रहा हूं. पेरिस ओलंपिक में खेलने की तैयारी कर रहे शरत ने कहा, ये शायद मेरे अब तक के करियर का सर्वश्रेष्ठ खेल हैं. अब तक के सबसे अच्छे दो सप्ताह हैं. मैं 40 साल का हूं. इससे ज्यादा मैं खुद के लिए क्या सोच सकता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.