ETV Bharat / sports

CWG 2022: भारतीय महिला टीम की हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर FIH ने माफी मांगी - भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया

भारतीय महिला हॉकी टीम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में शूटआउट में आस्ट्रेलिया से 0-3 से हार गई. कांस्य पदक के मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा.

Commonwealth Games 2022  CWG 2022  FIH  International Hockey Federation  FIH apologizes over watch controversy  india vs australia  अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ  राष्ट्रमंडल खेल 2022  भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया  अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने माफी मांगी
Commonwealth Games 2022
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 2:27 PM IST

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला टीम की हार के दौरान घड़ी से जुड़े एक विवाद पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने माफी मांगी है. वहीं भारत की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर लगातार एफआईएच के खिलाफ बयानबाजी हो रही है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ऐसी बात कही है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने कहा कि वह इस घटना की पूरी समीक्षा करेगा. पेनाल्टी शूटआउट के दौरान अपना पहला प्रयास चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया की रोजी मेलोन को एक और मौका दिया गया क्योंकि स्कोरबोर्ड पर आठ सेकंड की उलटी गिनती शुरू नहीं हुई थी. मेलोन दूसरा मौका मिलने पर नहीं चूकी और उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

  • Our statement regarding penalty shootout issue :

    In the semi-final match of @birminghamcg22 Commonwealth Games between Australia and India (Women), the penalty shootout started mistakenly too early (the clock was not yet ready to operate), for which we apologise. (1/2)

    — International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत ने सेमीफाइनल का मुकाबला आखिर में शूटआउट में 0-3 से गंवाया. दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी. दर्शकों ने भी तकनीकी अधिकारियों के फैसले पर रोष जताया था. एफआईएच ने बयान में कहा, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान शूटआउट गलती से बहुत जल्दी शुरू हो गया था (तब घड़ी संचालित होने के लिए तैयार नहीं थी) जिसके लिए हम माफी मांगते हैं. बयान में आगे कहा गया है, इस तरह की परिस्थिति में दोबारा पेनल्टी शूटआउट लेने की प्रक्रिया है और ऐसा किया भी गया. एफआईएच इस घटना की पूरी जांच करेगा ताकि भविष्य में इस तरह के मसलों से बचा जा सके.

सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि चूंकि भारत अभी हॉकी में सुपरपावर नहीं है इसलिए घड़ी खराब हुई थी. जब भारत सुपरपावर बनेगा तो घड़ी सही समय पर चलेगी. सहवाग ने ट्वीट किया, ‘पेनल्टी मिस हुई ऑस्ट्रेलिया से और अंपायरों ने कहा सॉरी घड़ी शुरू नहीं हुई. जब तक हम क्रिकेट में सुपरपावर नहीं थे तब क्रिकेट में भी ऐसा होता था. हॉकी में भी जल्द बनेंगे और सभी घड़ियां समय पर शुरू होंगी. अपनी लड़कियों पर नाज़ है.

  • Penalty miss hua Australia se and the Umpire says, Sorry Clock start nahi hua. Such biasedness used to happen in cricket as well earlier till we became a superpower, Hockey mein bhi hum jald banenge and all clocks will start on time. Proud of our girls 🇮🇳pic.twitter.com/mqxJfX0RDq

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, अब कांस्य के लिए खेलेगी

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला टीम की हार के दौरान घड़ी से जुड़े एक विवाद पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने माफी मांगी है. वहीं भारत की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर लगातार एफआईएच के खिलाफ बयानबाजी हो रही है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ऐसी बात कही है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने कहा कि वह इस घटना की पूरी समीक्षा करेगा. पेनाल्टी शूटआउट के दौरान अपना पहला प्रयास चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया की रोजी मेलोन को एक और मौका दिया गया क्योंकि स्कोरबोर्ड पर आठ सेकंड की उलटी गिनती शुरू नहीं हुई थी. मेलोन दूसरा मौका मिलने पर नहीं चूकी और उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

  • Our statement regarding penalty shootout issue :

    In the semi-final match of @birminghamcg22 Commonwealth Games between Australia and India (Women), the penalty shootout started mistakenly too early (the clock was not yet ready to operate), for which we apologise. (1/2)

    — International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत ने सेमीफाइनल का मुकाबला आखिर में शूटआउट में 0-3 से गंवाया. दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी. दर्शकों ने भी तकनीकी अधिकारियों के फैसले पर रोष जताया था. एफआईएच ने बयान में कहा, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान शूटआउट गलती से बहुत जल्दी शुरू हो गया था (तब घड़ी संचालित होने के लिए तैयार नहीं थी) जिसके लिए हम माफी मांगते हैं. बयान में आगे कहा गया है, इस तरह की परिस्थिति में दोबारा पेनल्टी शूटआउट लेने की प्रक्रिया है और ऐसा किया भी गया. एफआईएच इस घटना की पूरी जांच करेगा ताकि भविष्य में इस तरह के मसलों से बचा जा सके.

सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि चूंकि भारत अभी हॉकी में सुपरपावर नहीं है इसलिए घड़ी खराब हुई थी. जब भारत सुपरपावर बनेगा तो घड़ी सही समय पर चलेगी. सहवाग ने ट्वीट किया, ‘पेनल्टी मिस हुई ऑस्ट्रेलिया से और अंपायरों ने कहा सॉरी घड़ी शुरू नहीं हुई. जब तक हम क्रिकेट में सुपरपावर नहीं थे तब क्रिकेट में भी ऐसा होता था. हॉकी में भी जल्द बनेंगे और सभी घड़ियां समय पर शुरू होंगी. अपनी लड़कियों पर नाज़ है.

  • Penalty miss hua Australia se and the Umpire says, Sorry Clock start nahi hua. Such biasedness used to happen in cricket as well earlier till we became a superpower, Hockey mein bhi hum jald banenge and all clocks will start on time. Proud of our girls 🇮🇳pic.twitter.com/mqxJfX0RDq

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, अब कांस्य के लिए खेलेगी

Last Updated : Aug 6, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.