ETV Bharat / sports

CWG 2022: बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने मेडल किया पक्का, सोनल बेन सेमीफाइनल में पहुंचीं - बर्मिंघम

बॉक्सिंग में भारत के लिए अमित पंघाल ने एक पदक पक्का कर लिया है. वह सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. अमित ने स्कॉटलैंड के लेनन मूलिगन को 48kg-51kg (फ्लाई वेट) वर्ग के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में हरा दिया. अमित ने यह मैच 5-0 से अपने नाम किया. वहीं, भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन पटेल ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. सोनलबेन ने नाइजेरिया की चिनाया को 1-3 से मात दी.

Commonwealth Games 2022  Birmingham  CWG 2022  Amit Panghal confirmed medal  Amit Panghal boxing  boxing CWG 2022  बर्मिंघम  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
Commonwealth Games 2022 Birmingham CWG 2022 Amit Panghal confirmed medal Amit Panghal boxing boxing CWG 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 5:42 PM IST

बर्मिंघम: भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. पंघल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए और एक और पदक पक्का किया है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में लेनन मल्लीगन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक से चूकने वाले पंघल इस बार गोल्ड से कम नहीं जीतना चाहेंगे.

इससे पहले बुधवार को वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन, नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के पदक पक्के किए. निकहत ने महिलाओं के 50 किलो वर्ग में वेल्स की हेलन जोंस को अंकों के आधार पर 5-0 से हराया. तीनों दौर में निकहत का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को आक्रामक होने का कोई मौका ही नहीं दिया.

दो बार की युवा गोल्ड मेडल विजेता नीतू (21 वर्ष) को 48 किलो क्वॉर्टर फाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (एबीडी) के बाद विजेता घोषित किया गया, जिससे देश का बर्मिंघम में पहला मुक्केबाजी पदक सुनिश्चित हुआ. कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू कर रहीं नीतू महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के वजन वर्ग में खेल रही हैं. मैरीकॉम चयन ट्रायल्स के दौरान चोटिल हो गई थीं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: मंजू बाला हैमर थ्रो के फाइनल में पहुंचीं, भाविना सेमीफाइनल में पहुंचीं

फिर निजामाबाद के 28 साल के हुसामुद्दीन पुरुषों के 57 किलोवर्ग में नामीबिया के ट्रायागेन मार्निंग नदेवेलो पर 4-1 से जीत दर्ज कर अंतिम चार में पहुंच गए, जिससे दूसरा पदक पक्का हुआ. पिछले चरण के ब्रॉन्ज मेडल विजेता हुसामुद्दीन को हालांकि अपने मुकाबले के विभाजित फैसले में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

इससे पहले भिवानी के धनाना जिले की नीतू ने क्लाइड पर पहले दो राउंड में दबदबा बनाया, जिसके बाद मुकाबला रोक दिया और नतीजा भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में रहा. वहीं, भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन पटेल ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. सोनलबेन ने नाइजेरिया की चिनाया को 1-3 से मात दी.

बर्मिंघम: भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. पंघल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए और एक और पदक पक्का किया है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में लेनन मल्लीगन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक से चूकने वाले पंघल इस बार गोल्ड से कम नहीं जीतना चाहेंगे.

इससे पहले बुधवार को वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन, नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के पदक पक्के किए. निकहत ने महिलाओं के 50 किलो वर्ग में वेल्स की हेलन जोंस को अंकों के आधार पर 5-0 से हराया. तीनों दौर में निकहत का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को आक्रामक होने का कोई मौका ही नहीं दिया.

दो बार की युवा गोल्ड मेडल विजेता नीतू (21 वर्ष) को 48 किलो क्वॉर्टर फाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (एबीडी) के बाद विजेता घोषित किया गया, जिससे देश का बर्मिंघम में पहला मुक्केबाजी पदक सुनिश्चित हुआ. कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू कर रहीं नीतू महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के वजन वर्ग में खेल रही हैं. मैरीकॉम चयन ट्रायल्स के दौरान चोटिल हो गई थीं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: मंजू बाला हैमर थ्रो के फाइनल में पहुंचीं, भाविना सेमीफाइनल में पहुंचीं

फिर निजामाबाद के 28 साल के हुसामुद्दीन पुरुषों के 57 किलोवर्ग में नामीबिया के ट्रायागेन मार्निंग नदेवेलो पर 4-1 से जीत दर्ज कर अंतिम चार में पहुंच गए, जिससे दूसरा पदक पक्का हुआ. पिछले चरण के ब्रॉन्ज मेडल विजेता हुसामुद्दीन को हालांकि अपने मुकाबले के विभाजित फैसले में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

इससे पहले भिवानी के धनाना जिले की नीतू ने क्लाइड पर पहले दो राउंड में दबदबा बनाया, जिसके बाद मुकाबला रोक दिया और नतीजा भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में रहा. वहीं, भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन पटेल ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. सोनलबेन ने नाइजेरिया की चिनाया को 1-3 से मात दी.

Last Updated : Aug 4, 2022, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.