मामल्लापुरम (चेन्नई): तानिया सचदेव के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत-ए टीम ने तमिलनाडु के मामल्लापुरम में जारी 44वें शतरंज ओलिंपियाड में सोमवार को महिला वर्ग के चौथे राउंड के मैच में हंगरी के विरुद्ध 2.5-1.5 के अंतर से जीत दर्ज की.
कोनेरू हंपी, द्रोणावल्ली हरिका और आर वैशाली के अपने-अपने मुकाबलों में ड्रा खेलने के बाद सचदेव ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. तानिया ने निर्णायक अंक अर्जित करने के साथ ही मैच जीतने के लिए जसोका गाल को हराया. 11वीं वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बी टीम ने भी इसी तरह के 2.5-1.5 स्कोर के साथ एस्टोनिया को हराया.
-
India A beats Hungary in the women's section with a narrow 2½-1½, thanks to the victory of Tania Sachdev over Zsoka Gaal.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) August 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📷 @TaniaSachdev by Stev Bonhage #ChessOlympiad pic.twitter.com/fNA9lQ3Lca
">India A beats Hungary in the women's section with a narrow 2½-1½, thanks to the victory of Tania Sachdev over Zsoka Gaal.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) August 1, 2022
📷 @TaniaSachdev by Stev Bonhage #ChessOlympiad pic.twitter.com/fNA9lQ3LcaIndia A beats Hungary in the women's section with a narrow 2½-1½, thanks to the victory of Tania Sachdev over Zsoka Gaal.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) August 1, 2022
📷 @TaniaSachdev by Stev Bonhage #ChessOlympiad pic.twitter.com/fNA9lQ3Lca
वंतिका अग्रवाल ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए टीम के लिए जीत का अंक हासिल किया, जबकि अन्य तीन गेम ड्रा समाप्त हुए. इस बीच, चौथे दिन हुए एक बड़े उलटफेर में अमेरिका के पूर्व विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर फैबियानो कारुआना को उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव ने हरा दिया. कौतुक अब्दुस्सतारोव शतरंज के भविष्य के उभरते चेहरों में से एक रहे हैं. उज्बेकिस्तान ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका को 2-2 से ड्रा पर रोक दिया.
यह भी पढ़ें: Chess Olympiad: आपने पानी में शतरंज खेलते हुए देखा है, नहीं...तो देख लीजिए
ओपन वर्ग के चौथे राउंड के अन्य मैचों में भारत-बी ने इटली के विरुद्ध 3-1 से जीत दर्ज की. गुकेश और निहाल सरीन ने जीत दर्ज की, जबकि प्रज्ञनानंद रमेश बाबू और रौनक साधवानी ने ड्रा खेला. गुकेश ने डेनियल वोकातुरो के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. वोकातुरो ने रविवार को मैग्नस कार्लसन को ड्रा पर रोक दिया था. क्वींस गैंबिट डिक्लाइन गेम में, गुकेश सामरिक स्ट्रोक के साथ एक मोहरे को हथियाने के प्रयास में सफल रहे और इस तरह 34 चालों के बाद उन्होंने अंक अपने हक में किया.
यह भी पढ़ें: Chess Olympiad 2022: भारत की 'बी' टीम ने एस्तोनिया को 4-0 से हराया
यह सब तब हुआ था, जब उनकी क्वीन, रूक और बिशप ने उनके प्रतिद्वंद्वी के किंग को घेर लिया. दूसरी वरीयता प्राप्त भारत-ए ने फ्रांस के विरुद्ध 2-2 से ड्रा खेला. इस मैच के चारों मुकाबले बराबरी पर रहे, जबकि भारत-सी को 1.5-2.5 के स्कोर के साथ स्पेन को हाथों हार मिली.