नई दिल्ली : 25वीं अरेबियन गल्फ कप 2023 की शुरुआत इराक के बसरा शहर में हो गई है. इस ट्रॉफी को हासिल करने के लिए फुटबॉलर अपनी पूरी जान की बाजी लगा देंगे. यहां प्लेयर्स अब एक के बाद एक गोल करेंगे. इसको लेकर फुटबॉल फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मुकाबला काफी रोमाचक होने वाला है.
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने 6 जनवरी को उद्घाटन समारोह में खाड़ी चैंपियनशिप की शुरुआत की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि यह समारोह खाड़ी अरब भाइयों के बीच भाईचारे का प्रतीक है. उद्घाटन समारोह के बाद इराक और ओमान के बीच मैच बिना गोल के ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
दिग्गज प्लेयर्स करेंगे कमाल (Arabian Gulf Football Championship in Iraq)
इराकी राष्ट्रीय टीम यमन, सऊदी अरब और ओमान के साथ ग्रुप ए में है, जबकि दूसरे समूह में बहरीन, कुवैत, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की फुटबॉल टीमें शामिल हैं. कतर ने 2019 में खेले गए टूर्नामेंट के 24वें सीजन की मेजबानी की थी, जिसे कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण बाद में निलंबित कर दिया गया था.
इराक को मिला गल्फ पाने का चांस (25th Arabian Gulf Football Championship)
1970 में स्थापित टूर्नामेंट इराकी राजधानी बगदाद द्वारा 1979 में अपने 5वें सीजन की मेजबानी करने के बाद पहली बार इराक लौटा है. इसलिए इराक को उम्मीद है कि चल रहा गल्फ कप क्षेत्रीय गतिविधियों में देश की वापसी दिखाने का एक अवसर साबित होगा. यह इराक के लिए सुनहरा मौका है. लेकिन क्या इराक इस पर खरा उतर पाएगा.
इस फुटबॉल चैंपियनशिप समारोह में इराकी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल हलबौसी, फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और खाड़ी देशों में फुटबॉल संघों के प्रमुखों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है.
पढ़ें- क्रिस्टियानो रोनाल्डो की डाउन होने लगी है रेटिंग, जानिए कतर में क्यों हैं एक्टि