ETV Bharat / sports

युवराज सिंह को गोवा पर्यटन विभाग ने भेजा नोटिस, बिना पंजीकरण 'होमस्टे' संचालित करने का मामला - युवराज सिंह गोवा पर्यटन विभाग

गोवा पर्यटन विभाग ने बिना पंजीकरण 'होमस्टे' संचालित करने के मामले में युवराज सिंह को नोटिस भेजा है.

Yuvraj Singh Gets Notice Putting Up Goa Villa For Homestay
Yuvraj Singh
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 7:05 PM IST

नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के गोवा में स्थित उनके घर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. गोवा पर्यटन विभाग ने पूर्व बाए हाथ के बल्लेबाज को एक नोटिस जारी किया है. युवराज सिंह पर वरचावाड़ा, मोरजिम में अपने विला का रजिस्ट्रेशन ना कराने का आरोप है. गोवा पर्यटन विभाग ने युवराज सिंह पर रजिस्ट्रेशन ऑफ टूरिस्ट ट्रेड एक्ट के जरिए एक्शन लेते हुए नोटिस जारी किया है. गोवा पर्यटन व्यापार अधिनियम 1982 के तहत राज्य में 'होमस्टे' का संचालन पंजीकरण के बाद ही किया जा सकता है, जबकि आरोप है कि युवराज सिंह बिना पंजीकरण के ही अपना विला संचालित कर रहे हैं.

राज्य पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेश काले ने 18 नवंबर को उत्तरी गोवा के मोरजिम में स्थित युवराज सिंह के स्वामित्व वाले विला 'कासा सिंह' के पते पर जारी नोटिस में युवराज सिंह को आठ दिसंबर को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया. नोटिस में 40 युवराज सिंह से पूछा गया है कि पर्यटन व्यापार अधिनियम के तहत संपत्ति का पंजीकरण नहीं कराने के लिए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई (एक लाख रुपए तक का जुर्माना) क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- AIFF के मसौदा संविधान की आपत्तियों पर छह दिसंबर को सुनवाई करेगा SC

नोटिस में कहा गया है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि वर्चेवाड़ा, मोरजिम, पेरनेम, गोवा में स्थित आपका आवासीय परिसर कथित तौर पर होमस्टे के रूप में काम कर रहा है और 'एयरबीएनबी' जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह बुकिंग के लिए उपलब्ध है. विभाग ने युवराज के एक ट्वीट का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है वह अपने गोवा स्थिति घर में छह लोगों की मेजबानी करेंगे और इसकी बुकिंग सिर्फ 'एयरबीएनबी' पर होगी. (इनपुट एजेंसी)

नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के गोवा में स्थित उनके घर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. गोवा पर्यटन विभाग ने पूर्व बाए हाथ के बल्लेबाज को एक नोटिस जारी किया है. युवराज सिंह पर वरचावाड़ा, मोरजिम में अपने विला का रजिस्ट्रेशन ना कराने का आरोप है. गोवा पर्यटन विभाग ने युवराज सिंह पर रजिस्ट्रेशन ऑफ टूरिस्ट ट्रेड एक्ट के जरिए एक्शन लेते हुए नोटिस जारी किया है. गोवा पर्यटन व्यापार अधिनियम 1982 के तहत राज्य में 'होमस्टे' का संचालन पंजीकरण के बाद ही किया जा सकता है, जबकि आरोप है कि युवराज सिंह बिना पंजीकरण के ही अपना विला संचालित कर रहे हैं.

राज्य पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेश काले ने 18 नवंबर को उत्तरी गोवा के मोरजिम में स्थित युवराज सिंह के स्वामित्व वाले विला 'कासा सिंह' के पते पर जारी नोटिस में युवराज सिंह को आठ दिसंबर को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया. नोटिस में 40 युवराज सिंह से पूछा गया है कि पर्यटन व्यापार अधिनियम के तहत संपत्ति का पंजीकरण नहीं कराने के लिए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई (एक लाख रुपए तक का जुर्माना) क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- AIFF के मसौदा संविधान की आपत्तियों पर छह दिसंबर को सुनवाई करेगा SC

नोटिस में कहा गया है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि वर्चेवाड़ा, मोरजिम, पेरनेम, गोवा में स्थित आपका आवासीय परिसर कथित तौर पर होमस्टे के रूप में काम कर रहा है और 'एयरबीएनबी' जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह बुकिंग के लिए उपलब्ध है. विभाग ने युवराज के एक ट्वीट का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है वह अपने गोवा स्थिति घर में छह लोगों की मेजबानी करेंगे और इसकी बुकिंग सिर्फ 'एयरबीएनबी' पर होगी. (इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Nov 23, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.