ढाका: गत चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मंगलवार को जापान के खिलाफ 3-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
बता दें, मैच शुरू होने से पहले भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, जिसने अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में इसी टीम को 6-0 से शिकस्त दी थी. भारत का जापान के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड भी अच्छा है. लेकिन विरोधी टीम ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन टीम को चौंका दिया.
-
Japan make their way to the Final#HeroACT2021 pic.twitter.com/bPR1PZfrwF
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Japan make their way to the Final#HeroACT2021 pic.twitter.com/bPR1PZfrwF
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) December 21, 2021Japan make their way to the Final#HeroACT2021 pic.twitter.com/bPR1PZfrwF
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) December 21, 2021
मंगलवार को जापान की टीम बिल्कुल बदली हुई नजर आई और उसने शुरुआत से ही मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम की रक्षा पंक्ति को भेदना शुरू कर दिया. जापान को शोता यमादा ने पहले ही मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर बढ़त दिलाई, जबकि रेइकी फुजिशिमा (दूसरे मिनट), योशिकी किरिशिता (14वें मिनट), कोसेई कवाबे (35वें मिनट) और रयोमा ओका (41वें मिनट) ने भी गोल दागे.
यह भी पढ़ें: यहां चुकने के बाद खुद से कहा था कि दुनिया खत्म नहीं हुई है : श्रीकांत
भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह (17वें मिनट), उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह (43वें मिनट) और हार्दिक सिंह (58वें मिनट) ने गोल किए. भारत और जापान की टीम इससे पहले 18 बार आमने सामने थी, जिसमें से भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा.
यह भी पढ़ें: महिला IPL के समर्थन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, जानिए कप्तान सोफी की राय
जापान खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा, जबकि बुधवार को कांस्य पदक के प्ले आफ में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. दक्षिण कोरिया ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 6-5 से हराया. भारत राउंड रोबिन चरण में अजेय रहता हुआ शीर्ष पर रहा था.