नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम ने पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों में कमाल का प्रदर्शन किया. भारत ने लंबे वक्त के बाद ओलंपिक मेडल हासिल किया. कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली ये टीम टोक्यों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही. ओलंपिक में टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का प्रदर्शन भी कमाल का रहा. ऐसे में अब श्रीजेश को उनके खेल के लिए एक बड़ा सम्मान मिल सकता है.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश प्रतिष्ठित विश्व खेल साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में बने हुए हैं. विजेता की घोषणा आनलाइन मतदान प्रक्रिया के बाद की जाएगी, जो 10 जनवरी को शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी. एफआईएच के 2021 के साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने गए तीन बार के ओलंपियन श्रीजेश ने 240 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
-
The shortlist of athletes for The World Games Athlete of the Year in 2021 award has just been revealed by @TheWorldGames. @TheHockeyIndia goalkeeper @16Sreejesh is the hockey athlete engaged in the race to win this prestigious title! #TheWorldGamesAOTY
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here 👇
">The shortlist of athletes for The World Games Athlete of the Year in 2021 award has just been revealed by @TheWorldGames. @TheHockeyIndia goalkeeper @16Sreejesh is the hockey athlete engaged in the race to win this prestigious title! #TheWorldGamesAOTY
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 4, 2022
More details here 👇The shortlist of athletes for The World Games Athlete of the Year in 2021 award has just been revealed by @TheWorldGames. @TheHockeyIndia goalkeeper @16Sreejesh is the hockey athlete engaged in the race to win this prestigious title! #TheWorldGamesAOTY
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 4, 2022
More details here 👇
बताते चलें, पिछले 12 महीने उनके लिए शानदार रहे और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम को टोक्यो खेलों में एतिहासिक कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीजेश को अगर यह पुरस्कार मिला है तो वह इसे हासिल करने वाले देश के दूसरे हॉकी खिलाड़ी होंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सात विकेट चटकाने वाले शार्दुल ठाकुर ने बताया सफलता का राज
गौरतलब है, रानी रामपाल साल 2020 में यह पुरस्कार जीतने वाली पहली हॉकी खिलाड़ी बनी थीं. इस पुरस्कार के लिए कुल 24 खिलाड़ियों को नामित किया गया है. इस 24 खिलाड़ियों की सूची में से 23 जनवरी को 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को फाइनल दौर में जगह मिलेगी, जिसके लिए वोटिंग 31 जनवरी तक जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: दस प्रतिशत खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बावजूद इटली की लीग बहाली की तैयारी में
गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा, वह विश्व खेल एथलीट ऑफ द ईयर 2021 पुरस्कार के लिए नामांकित होने पर वास्तव में उत्साहित और सम्मानित हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह नामांकन काफी खास है. क्योंकि यह महान टीम वर्क को पहचानता है और यह नामांकन हमारे ओलंपिक प्रदर्शन का परिणाम है. मैं नामांकित होने के लिए बहुत सम्मानित हूं और यह वास्तव में टीम के लिए जाता है. यह उनकी कड़ी मेहनत के कारण है कि हम हैं दुनिया भर में मान्यता प्राप्त हैं.