ETV Bharat / sports

FIH Hockey: टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने दक्षिण अफ्रीका और कनाडा की टीम को एफआईएच प्रो लीग सीजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने कोविड- 19 के कड़े नियमों के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला किया है.

FIH Hockey  Australia and New Zealand  tournament  Hockey tournament  Hockey Match  Sports News  एफआईएच हॉकी  ऑस्ट्रेलिया टीम  न्यूजीलैंड टीम
FIH Hockey
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:46 PM IST

मुंबई: एफआईएच कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को साल की अपनी आखिरी बैठक की. बैठक में हॉकी को लकेर कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. हालांकि, इस बैठक में दक्षिण अफ्रीका के नए कोविड वेरिएंट के ऊपर ज्यादा चर्चा हुई, जो तेजी से फैल रहा है.

एफआईएच के सीईओ थेरी वील ने कहा, यह अच्छा है कि साउथ अफ्रीका और कनाडा की टीमें हॉकी लीग में भाग लेंगी. दोनों टीमें अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका से पुरुषों की लीग में शामिल होने वाली पहली टीमे हैं.

यह भी पढ़ें: '2017 के विश्व कप ने भारत में महिला क्रिकेट को काफी हद तक बदल दिया'

खेली जाने वाली प्रतियोगिता में कई टीम एफआईएच प्रो लीग में हिस्सा ले रही हैं. अगले महीने से लीग की शुरुआत की जाएगी. एफआईएच प्रो लीग के मैच 16 अक्टूबर को शुरू हुए थे. मैच अब 4 फरवरी, 2022 से शुरू होगा, जिसमें स्पेन वालेंसिया में इंग्लैंड से भिड़ेगा.

दक्षिण अफ्रीका 8 फरवरी को उत्तर पश्चिम विश्वविद्यालय, पोटचेफस्ट्रूम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा. कनाडा उसी दिन भारत से भिड़ेगा. अगले दिन दक्षिण अफ्रीका और कनाडा क्रमश: भारत और नीदरलैंड से भिड़ेंगे. इन चार देशों से जुड़ी दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 और 13 फरवरी को पोटचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारतीय खेलों में अवसर को लेकर लिएंडर पेस ने दिया बयान

एफआईएच को हाल ही में कोविड-19 महामारी के कारण दक्षिण अफ्रीका में महिला जूनियर विश्व कप को स्थगित करने का फैसला लिया था. बाद में इस आयोजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

यह स्पष्ट नहीं है कि कब स्थिति में सुधार होगा और टीमें अपना मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेंगी. कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह स्पष्ट नहीं है कि टीमें फरवरी 2022 में होने वाले मैचों के लिए अफ्रीकी राष्ट्र की यात्रा कर सकेंगी या नहीं.

इस बीच, एफआईएच ने भुवनेश्वर में एक शानदार जूनियर विश्व कप की मेजबानी में अच्छे प्रदर्शन के लिए हॉकी इंडिया को भी धन्यवाद दिया है.

मुंबई: एफआईएच कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को साल की अपनी आखिरी बैठक की. बैठक में हॉकी को लकेर कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. हालांकि, इस बैठक में दक्षिण अफ्रीका के नए कोविड वेरिएंट के ऊपर ज्यादा चर्चा हुई, जो तेजी से फैल रहा है.

एफआईएच के सीईओ थेरी वील ने कहा, यह अच्छा है कि साउथ अफ्रीका और कनाडा की टीमें हॉकी लीग में भाग लेंगी. दोनों टीमें अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका से पुरुषों की लीग में शामिल होने वाली पहली टीमे हैं.

यह भी पढ़ें: '2017 के विश्व कप ने भारत में महिला क्रिकेट को काफी हद तक बदल दिया'

खेली जाने वाली प्रतियोगिता में कई टीम एफआईएच प्रो लीग में हिस्सा ले रही हैं. अगले महीने से लीग की शुरुआत की जाएगी. एफआईएच प्रो लीग के मैच 16 अक्टूबर को शुरू हुए थे. मैच अब 4 फरवरी, 2022 से शुरू होगा, जिसमें स्पेन वालेंसिया में इंग्लैंड से भिड़ेगा.

दक्षिण अफ्रीका 8 फरवरी को उत्तर पश्चिम विश्वविद्यालय, पोटचेफस्ट्रूम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा. कनाडा उसी दिन भारत से भिड़ेगा. अगले दिन दक्षिण अफ्रीका और कनाडा क्रमश: भारत और नीदरलैंड से भिड़ेंगे. इन चार देशों से जुड़ी दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 और 13 फरवरी को पोटचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारतीय खेलों में अवसर को लेकर लिएंडर पेस ने दिया बयान

एफआईएच को हाल ही में कोविड-19 महामारी के कारण दक्षिण अफ्रीका में महिला जूनियर विश्व कप को स्थगित करने का फैसला लिया था. बाद में इस आयोजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

यह स्पष्ट नहीं है कि कब स्थिति में सुधार होगा और टीमें अपना मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेंगी. कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह स्पष्ट नहीं है कि टीमें फरवरी 2022 में होने वाले मैचों के लिए अफ्रीकी राष्ट्र की यात्रा कर सकेंगी या नहीं.

इस बीच, एफआईएच ने भुवनेश्वर में एक शानदार जूनियर विश्व कप की मेजबानी में अच्छे प्रदर्शन के लिए हॉकी इंडिया को भी धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.