साओ पाउलो: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नेमार ने कहा कि अगले साल कतर में खेले जाने वाला विश्व कप उनके करियर का आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट हो सकता है.
इस 29 साल के स्ट्राइकर ने ‘डीएजेडएन’ द्वारा बनाये गये 'नेमार: द लॉयन ऑफ किंग्स' नामक वृत्तचित्र में यह प्रतिक्रिया दी है. ‘डीएजेडएन’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी एक झलक साझा की है.
ये भी पढ़ें- पहली बार ICC टूर्नामेंट में लागू होगा ये नियम
इसमें नेमार कह रह रहे है, "मुझे लगता है यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा. मैं पिछले विश्व कप की तरह इसका सामना कर रहा हूं क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं मानसिक रूप से और अधिक फुटबॉल खेल पाउंगा या नहीं."
उन्होंने कहा, "मैं विश्व कप को अपने देश के लिए जीतने और अपने सपने को साकार करने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा. यह मेरे बचपन से सबसे बड़ा सपना है. मुझे उम्मीद है कि मैं इसे हासिल कर सकता हूं."