ETV Bharat / sports

आई-लीग में COVID का प्रकोप, कम से कम सात खिलाड़ी निकले कोविड पॉजिटिव - मोहम्मडन स्पोर्टिंग

रियल कश्मीर एफसी के पांच खिलाड़ी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग और डेब्यू करने वाली टीम श्रीनिदी डेक्कन एफसी के कम से कम एक-एक खिलाड़ी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.

I-League hit by COVID outbreak, at least seven players test positive
I-League hit by COVID outbreak, at least seven players test positive
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 3:52 PM IST

कोलकाता: बायो-बबल के अंदर रहने और प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों के बीच कोविड-19 के कई मामले सामने आने के बाद आई लीग के जारी रहना बुधवार को संदेह के घेरे में आ गया है.

ये पता चला है कि मंगलवार को किए गए टेस्ट के बाद कम से कम सात खिलाड़ियों सहित 10 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

रियल कश्मीर एफसी के पांच खिलाड़ी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग और डेब्यू करने वाली टीम श्रीनिदी डेक्कन एफसी के कम से कम एक-एक खिलाड़ी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.

लीग के एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को बताया "रियल कश्मीर के पांच खिलाड़ी और तीन अधिकारी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग और श्रीनिदी डेक्कन एफसी के कम से कम एक खिलाड़ी उन सकारात्मक मामलों में से एक हैं."

ये भी पढ़ें- गोवा में रोनाल्डो की प्रतिमा लगाकर युवाओं को फुटबॉल के लिए किया जा रहा प्रेरित

रविवार को शुरू हुई फुटबॉल लीग के लिए आयोजकों द्वारा स्थापित तीन बायो-बबल में से एक नोवोटेल होटल में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप पाया गया है.

RKFC, श्रीनिदी डेक्कन और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अलावा, नोवोटेल होटल में ठहरने वाली तीन अन्य टीमें राजस्थान यूनाइटेड, आइजोल एफसी और नेरोका हैं.

लीग को जारी रखने या स्थगित करने पर निर्णय लेने के लिए लीग समिति की आपात बैठक बुलाई गई है.

आई-लीग के सीईओ सुनंदो धर ने कहा, "भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करने के लिए हम शाम 4 बजे लीग समिति की एक आपात बैठक कर रहे हैं. खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है."

धर ने सकारात्मक मामलों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया.

RKFC के मालिक संदीप चट्टू ने कहा कि अगले कुछ मैच स्थगित हो सकते हैं लेकिन उम्मीद है कि आई-लीग जारी रहेगा. बुधवार को कोई मैच नहीं खेला गया है.

सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वहां से आने के बाद अपने-अपने होटलों में छह दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा. उन छह दिनों के दौरान उनका दो बार परीक्षण किया जाना था.

कोलकाता: बायो-बबल के अंदर रहने और प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों के बीच कोविड-19 के कई मामले सामने आने के बाद आई लीग के जारी रहना बुधवार को संदेह के घेरे में आ गया है.

ये पता चला है कि मंगलवार को किए गए टेस्ट के बाद कम से कम सात खिलाड़ियों सहित 10 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

रियल कश्मीर एफसी के पांच खिलाड़ी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग और डेब्यू करने वाली टीम श्रीनिदी डेक्कन एफसी के कम से कम एक-एक खिलाड़ी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.

लीग के एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को बताया "रियल कश्मीर के पांच खिलाड़ी और तीन अधिकारी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग और श्रीनिदी डेक्कन एफसी के कम से कम एक खिलाड़ी उन सकारात्मक मामलों में से एक हैं."

ये भी पढ़ें- गोवा में रोनाल्डो की प्रतिमा लगाकर युवाओं को फुटबॉल के लिए किया जा रहा प्रेरित

रविवार को शुरू हुई फुटबॉल लीग के लिए आयोजकों द्वारा स्थापित तीन बायो-बबल में से एक नोवोटेल होटल में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप पाया गया है.

RKFC, श्रीनिदी डेक्कन और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अलावा, नोवोटेल होटल में ठहरने वाली तीन अन्य टीमें राजस्थान यूनाइटेड, आइजोल एफसी और नेरोका हैं.

लीग को जारी रखने या स्थगित करने पर निर्णय लेने के लिए लीग समिति की आपात बैठक बुलाई गई है.

आई-लीग के सीईओ सुनंदो धर ने कहा, "भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करने के लिए हम शाम 4 बजे लीग समिति की एक आपात बैठक कर रहे हैं. खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है."

धर ने सकारात्मक मामलों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया.

RKFC के मालिक संदीप चट्टू ने कहा कि अगले कुछ मैच स्थगित हो सकते हैं लेकिन उम्मीद है कि आई-लीग जारी रहेगा. बुधवार को कोई मैच नहीं खेला गया है.

सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वहां से आने के बाद अपने-अपने होटलों में छह दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा. उन छह दिनों के दौरान उनका दो बार परीक्षण किया जाना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.