सिडनी : ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान सैम केर क्लब के साथ महिला सुपर लीग (डब्ल्यूएसएल) में खेलेंगी. स्ट्राइकर ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान ने अपने भविष्य को लेकर उस समय कई अफवाहों को खत्म किया जब उन्होंने कहा कि वह चेल्सी के साथ जुड़ने से पहले ब्रैक पर जाएंगी.
सैम ने एक बयान में कहा, "डब्ल्यूएसएल यूरोप की सर्वश्रेष्ठ लीग है. मैं टीम की सफलता चाहती हूं जो आसानी से नहीं आती." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि चेल्सी बीते कुछ वर्षो से लगातार आगे बढ़ रही है और मैं इसका हिस्सा होना चाहती हूं. मैं वो ट्रॉफी उठाना चाहती हूं."
VIDEO : 'कल के चैम्पियंस हमें आज के बच्चों में मिलेंगे'
चेल्सी इस बार चैम्पियंस लीग में क्वालीफाई करने से चूक गई थी. सैम ने कहा है कि सुधार की गुंजाइश ने उन्हें इस क्लब के साथ जुड़ने में मदद की.