टाउन्सविले: लेग स्पिनर रेयान बर्ल (Ryan Burl) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए महज 10 रन देकर पांच विकेट झटक लिए. उनके करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बर्ल के इस प्रदर्शन से जिम्बाब्वे ने शनिवार को तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर दी थी.
तीसरे वनडे में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और फिर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 141 रन पर ढेर कर दिया. जिम्बाब्वे ने पहले 10 ओवर के अंदर ही तीन विकेट ले लिए थे जिससे कि ऑस्ट्रेलिया आखिर तक नहीं उबर पाया.
-
#3rdODI | @ryanburl3 after his five-wicket haul 👇 pic.twitter.com/mHc6DSBv0X
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#3rdODI | @ryanburl3 after his five-wicket haul 👇 pic.twitter.com/mHc6DSBv0X
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 3, 2022#3rdODI | @ryanburl3 after his five-wicket haul 👇 pic.twitter.com/mHc6DSBv0X
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 3, 2022
इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 66 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया. उसकी तरफ से कप्तान रेजिस चकाबवा ने सबसे अधिक 37 रन बनाए जबकि तदिवानाशे मारुमनी ने 35 रन का योगदान दिया. जिम्बाब्वे ने सात विकेट पर 142 रन बनाकर जीत दर्ज की. यह जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पहली जीत है.
यह भी पढ़ें: आखिरी मैच में इमोशनल Serena बोलीं- मैं सेरेना नहीं होती, अगर वीनस वहां नहीं होती
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड नहीं तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने बर्ल को आउट कर अपना 200वां शिकार किया. ऑस्ट्रेलिया की पारी बहुत सस्ते में सिमट सकती थी लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा और 96 गेंदों पर 94 रन बनाए. उनके अलावा केवल ग्लेन मैक्सवेल (19) दोहरे अंक में पहुंचे. जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 प्रयासों में यह तीसरी जीत है. उनकी पहली जीत 2014 में हरारे में आयी थी. यह पहला मौका है जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर वनडे में हराया है.