ETV Bharat / sports

अलविदा 2021: वक्त की रफ्तार से कदम न मिला सके क्रिकेट के 'बेताज बादशाह'

भारतीय क्रिकेट पर विराट कोहली की पकड़ साल 2021 में तब ढीली हुई, जब आईसीसी टूर्नामेंटों में खिताब नहीं जीत पाने का टीम इंडिया का सिलसिला जारी रहा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने का श्रेय जरूर इसने हासिल किया.

Year Ender 2021  Sports News  virat Kohli  ICC tournaments  Know about Virat Kohli  Indian Cricket Team  अलविदा 2021  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज  अलविदा 2021  किंग कोहली  ICC टूर्नामेंट में भारत
Year Ender 2021
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017 में जब सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी, तब विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के बेताज बादशाह बन गए थे. अगले तीन साल तक उन्हें कोई चुनौती नहीं मिली और उनकी तूती ही बोलती रही. बीसीसीआई में मजबूत प्रशासन के अभाव में कोहली ही फैसले लेने लगे और भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए किसी ने ऐतराज भी नहीं जताया, हालांकि आईसीसी खिताब जीतने में वे नाकाम रहे.

फिर सौरव गांगुली और जय शाह ने साल 2019 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड की सत्ता की बागडोर संभाली. एक साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन साल 2020 विश्व कप के बाद कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. उनका वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन टूर्नामेंट से भारत की जल्दी रवानगी के बाद यह लगभग तय हो गया था.

यह भी पढ़ें: कोहली को कपिल की नसीहत, कहा- आप देश के बारे में सोचिए

कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छिनी गई, जिसके बाद गांगुली और उनके मतभेद उजागर हो गए. दोनों ने एक दूसरे के बयानों का सार्वजनिक तौर पर खंडन किया. सीमित ओवरों की कप्तानी अब रोहित शर्मा को सौंप दी गई. अपने सुनहरे कैरियर में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जमा चुके कोहली को किसी को कुछ साबित नहीं करना है. लेकिन दो साल से बतौर बल्लेबाज उनके औसत फॉर्म और बीसीसीआई से मतभेद के बाद अब वह जरूर दिखाना चाहेंगे कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों माना जाता है.

टी-20 विश्व कप से भारत के जल्दी बाहर होने के साथ ही कोहली और रवि शास्त्री का दौर भी खत्म हो गया. कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम की क्षमता पर किसी को संदेह नहीं था, लेकिन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार से निराशा हाथ लगी. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन न्यूजीलैंड ने खिताबी मुकाबले में उसे उन्नीस साबित कर दिया.

यह भी पढ़ें: कोहली ने PC में बताई कप्तानी विवाद की पैंतरेबाजी, गांगुली के बयान को झुठलाया

भारत ने इस साल आस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज जीती. यह जीत इसलिये भी अहम थी, क्योंकि खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के पास प्रमुख खिलाड़ी भी ब्रिसबेन में निर्णायक मैच में उतारने के लिए नहीं थे. एडीलेड टेस्ट में 36 रन पर सिमटने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह वापसी करके सीरीज जीती, यह विजयगाथा क्रिकेट की किवदंतियों में शुमार हो गई. ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया 33 साल बाद कोई टेस्ट हारा.

कोहली पहले टेस्ट के बाद अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आए थे. उनकी गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने मोर्चे से अगुवाई की और भारत की जीत के सूत्रधार रहे. कोहली और टीम विदेश में एक और सीरीज जीतने के करीब थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इंग्लैंड में पांचवां और आखिरी टेस्ट रद्द करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: ODI के लिए उपलब्ध हूं, रोहित से कोई दिक्कत नहीं : विराट कोहली

भारत सीरीज में 2.1 से आगे है और आखिरी टेस्ट अगले साल खेला जाएगा. भारत अगर सीरीज जीत लेता है तो इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले कोहली पहले एशियाई कप्तान बन जाएंगे. रोहित और नए कोच राहुल द्रविड़ को टी-20 विश्व कप और वनडे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी मेहनत करनी होगी, जो क्रमश: साल 2022 और 2023 में होने हैं.

पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त व्यस्त रहा. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज स्थगित करनी पड़ी. टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से हाथ खींच लिए.

पाकिस्तान टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा, जहां उसे आस्ट्रेलिया ने हराया. आस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 विश्व कप जीता. वहीं साल के अंत में महज 12 दिन के भीतर आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3.0 की विजयी बढत बना ली.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली VS रोहित शर्मा: अनुराग ठाकुर बोले, खेल से बड़ा कोई नहीं

यह भी पढ़ें: पाक पत्रकार के बेतुका सवाल पर कोहली बोले- विवाद खड़ा करना है तो पहले ही बता दो

यह भी पढ़ें: क्या 29 साल की तलब मिटा पाएगी टीम इंडिया? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017 में जब सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी, तब विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के बेताज बादशाह बन गए थे. अगले तीन साल तक उन्हें कोई चुनौती नहीं मिली और उनकी तूती ही बोलती रही. बीसीसीआई में मजबूत प्रशासन के अभाव में कोहली ही फैसले लेने लगे और भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए किसी ने ऐतराज भी नहीं जताया, हालांकि आईसीसी खिताब जीतने में वे नाकाम रहे.

फिर सौरव गांगुली और जय शाह ने साल 2019 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड की सत्ता की बागडोर संभाली. एक साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन साल 2020 विश्व कप के बाद कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. उनका वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन टूर्नामेंट से भारत की जल्दी रवानगी के बाद यह लगभग तय हो गया था.

यह भी पढ़ें: कोहली को कपिल की नसीहत, कहा- आप देश के बारे में सोचिए

कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छिनी गई, जिसके बाद गांगुली और उनके मतभेद उजागर हो गए. दोनों ने एक दूसरे के बयानों का सार्वजनिक तौर पर खंडन किया. सीमित ओवरों की कप्तानी अब रोहित शर्मा को सौंप दी गई. अपने सुनहरे कैरियर में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जमा चुके कोहली को किसी को कुछ साबित नहीं करना है. लेकिन दो साल से बतौर बल्लेबाज उनके औसत फॉर्म और बीसीसीआई से मतभेद के बाद अब वह जरूर दिखाना चाहेंगे कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों माना जाता है.

टी-20 विश्व कप से भारत के जल्दी बाहर होने के साथ ही कोहली और रवि शास्त्री का दौर भी खत्म हो गया. कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम की क्षमता पर किसी को संदेह नहीं था, लेकिन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार से निराशा हाथ लगी. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन न्यूजीलैंड ने खिताबी मुकाबले में उसे उन्नीस साबित कर दिया.

यह भी पढ़ें: कोहली ने PC में बताई कप्तानी विवाद की पैंतरेबाजी, गांगुली के बयान को झुठलाया

भारत ने इस साल आस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज जीती. यह जीत इसलिये भी अहम थी, क्योंकि खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के पास प्रमुख खिलाड़ी भी ब्रिसबेन में निर्णायक मैच में उतारने के लिए नहीं थे. एडीलेड टेस्ट में 36 रन पर सिमटने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह वापसी करके सीरीज जीती, यह विजयगाथा क्रिकेट की किवदंतियों में शुमार हो गई. ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया 33 साल बाद कोई टेस्ट हारा.

कोहली पहले टेस्ट के बाद अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आए थे. उनकी गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने मोर्चे से अगुवाई की और भारत की जीत के सूत्रधार रहे. कोहली और टीम विदेश में एक और सीरीज जीतने के करीब थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इंग्लैंड में पांचवां और आखिरी टेस्ट रद्द करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: ODI के लिए उपलब्ध हूं, रोहित से कोई दिक्कत नहीं : विराट कोहली

भारत सीरीज में 2.1 से आगे है और आखिरी टेस्ट अगले साल खेला जाएगा. भारत अगर सीरीज जीत लेता है तो इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले कोहली पहले एशियाई कप्तान बन जाएंगे. रोहित और नए कोच राहुल द्रविड़ को टी-20 विश्व कप और वनडे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी मेहनत करनी होगी, जो क्रमश: साल 2022 और 2023 में होने हैं.

पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त व्यस्त रहा. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज स्थगित करनी पड़ी. टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से हाथ खींच लिए.

पाकिस्तान टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा, जहां उसे आस्ट्रेलिया ने हराया. आस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 विश्व कप जीता. वहीं साल के अंत में महज 12 दिन के भीतर आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3.0 की विजयी बढत बना ली.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली VS रोहित शर्मा: अनुराग ठाकुर बोले, खेल से बड़ा कोई नहीं

यह भी पढ़ें: पाक पत्रकार के बेतुका सवाल पर कोहली बोले- विवाद खड़ा करना है तो पहले ही बता दो

यह भी पढ़ें: क्या 29 साल की तलब मिटा पाएगी टीम इंडिया? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.