ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित और विराट में से किसकी होगी वापसी, जानिए किस एक को मिलेगा मौका - Rohit Sharma

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में वापसी की खबरें काफी तेज हो रहीं हैं. चयनकर्ता और बीसीसीआई उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में मौका देना चाहती है.

Rohit Sharma and Virat Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 11:07 AM IST

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है. उससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम में दोबारा शामिल करने को लेकर बहस शुरु हो गई है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रोहित और विराट भारत की टी20 टीमें वापसी कर सकते है. रोहित आगामी टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं तो वहीं, विराट नंबर 3 पर टीम को मजबूत देते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा कुछ अन्य रिपोर्ट्स की माने तो चयनकर्ता और बीसीसीआई सिर्फ रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 में खिलाना चाहती है. वो विराट कोहली टी20 टीम में शामिल नहीं करना चाहती है.

इस तरह की कई रिपोर्ट्स इन दोनों को लेकर सामने आ रही हैं. दरअसल इन दोनों ही खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था. साल 2022 में हुए टी20 विश्व कप में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार गई थी. इसके बाद नई और युवा टी20 टीम बनाने के लिए रोहित, विराट, राहुल, दिनेश कार्तिक, अश्विन जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर कर हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी दी और सूर्या भी टीम के लिए टी20 में कप्तानी करते हुए नजर आए.

अब टी20 विश्व कप 2024 से पहले रोहित और विराट के टीम में वापसी को लेकर तरह-तहर की खबर सामने आ रही हैं. इस विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, ऐसे में यहां कि पिचों पर इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों का होना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है. ऐसे में 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.

इन दोनों की वापसी के संकेत कैसे आए सामने

  • वनडे विश्व कप 2023 में दोनों खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा वापसी मुख्य वजह
  • बीसीसीआई के कई अधिकारी टी20 विश्व कप 2024 में इन दोनों की वापसी को लेकर कर चुके हैं बात
  • चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टी20 क्रिकेट वापसी करने को लेकर इन दोनों से साउथ अफ्रीका जाकर की बात
  • सिर्फ 4 दिन बाकी है और अभी तक अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का नहीं हुआ ऐलान
  • इसके साथ ही एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया है विराट कोहली के न होने पर ही टॉप 5 में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज खेल सकता है. रोहित, शुभमन विराट, सूर्यकुमार और हार्दिक टॉप पांच होंगे. तो ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को बाहर होना पड़ेगा. क्या अजीत अगरकर कोई ऐसा फैसला ले सकते हैं.
ये खबर भी पढें: रणजी ट्रॉफी 2024! झारखंड के खिलाफ जमकर गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शतक ठोक दिए वापसी के संकेत

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है. उससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम में दोबारा शामिल करने को लेकर बहस शुरु हो गई है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रोहित और विराट भारत की टी20 टीमें वापसी कर सकते है. रोहित आगामी टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं तो वहीं, विराट नंबर 3 पर टीम को मजबूत देते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा कुछ अन्य रिपोर्ट्स की माने तो चयनकर्ता और बीसीसीआई सिर्फ रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 में खिलाना चाहती है. वो विराट कोहली टी20 टीम में शामिल नहीं करना चाहती है.

इस तरह की कई रिपोर्ट्स इन दोनों को लेकर सामने आ रही हैं. दरअसल इन दोनों ही खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था. साल 2022 में हुए टी20 विश्व कप में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार गई थी. इसके बाद नई और युवा टी20 टीम बनाने के लिए रोहित, विराट, राहुल, दिनेश कार्तिक, अश्विन जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर कर हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी दी और सूर्या भी टीम के लिए टी20 में कप्तानी करते हुए नजर आए.

अब टी20 विश्व कप 2024 से पहले रोहित और विराट के टीम में वापसी को लेकर तरह-तहर की खबर सामने आ रही हैं. इस विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, ऐसे में यहां कि पिचों पर इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों का होना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है. ऐसे में 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.

इन दोनों की वापसी के संकेत कैसे आए सामने

  • वनडे विश्व कप 2023 में दोनों खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा वापसी मुख्य वजह
  • बीसीसीआई के कई अधिकारी टी20 विश्व कप 2024 में इन दोनों की वापसी को लेकर कर चुके हैं बात
  • चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टी20 क्रिकेट वापसी करने को लेकर इन दोनों से साउथ अफ्रीका जाकर की बात
  • सिर्फ 4 दिन बाकी है और अभी तक अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का नहीं हुआ ऐलान
  • इसके साथ ही एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया है विराट कोहली के न होने पर ही टॉप 5 में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज खेल सकता है. रोहित, शुभमन विराट, सूर्यकुमार और हार्दिक टॉप पांच होंगे. तो ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को बाहर होना पड़ेगा. क्या अजीत अगरकर कोई ऐसा फैसला ले सकते हैं.
ये खबर भी पढें: रणजी ट्रॉफी 2024! झारखंड के खिलाफ जमकर गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शतक ठोक दिए वापसी के संकेत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.