केपटाउन: साउथ अफ्रीका ने भारत को केपटाउन टेस्ट में चौथे दिन ही सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इंडिया टीम को इस बार सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. साथ ही साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का 30 साल का सपना अधूरा रह गया. कोहली ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों की असफलता को बताया. कोहली ने माना, भारतीय बल्लेबाज इन परिस्थितियों में अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए.
विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, यह टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार है. यह सीरीज बहुत संघर्ष पूर्ण रही. हमने पहला टेस्ट बहुत अच्छा खेला, लेकिन साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी की. उन्होंने जो दोनों टेस्ट मैच जीते, उसमें अहम मौकों पर उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था.
-
South Africa win the final Test by 7 wickets and clinch the series 2-1.#SAvIND pic.twitter.com/r3pGCbbaTx
— BCCI (@BCCI) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">South Africa win the final Test by 7 wickets and clinch the series 2-1.#SAvIND pic.twitter.com/r3pGCbbaTx
— BCCI (@BCCI) January 14, 2022South Africa win the final Test by 7 wickets and clinch the series 2-1.#SAvIND pic.twitter.com/r3pGCbbaTx
— BCCI (@BCCI) January 14, 2022
कोहली ने हार की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों की असफलता बताया. उन्होंने कहा, आप किसी और आयाम के बारे में बात नहीं कर सकते. हमारे बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालात का अच्छा फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक बार 300 का आंकड़ा पार कर सकी. अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपनी लंबाई की वजह से इन पिचों से अच्छी उछाल और रफ्तार हासिल की. वे इन हालात को बेहतर समझते हैं.
यह भी पढ़ें: IND VS SA, 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर
कप्तान कोहली ने कहा, हमारी बल्लेबाजी नाकाम रही और इससे बचने का कोई फायदा नहीं है. लगाातर बल्लेबाजी क्रम का ढहना अच्छी बात नहीं है. बेशक, हम बहुत निराश हैं. उन्होंने कहा, भारत ने कई मौकों पर बढ़त बनाई. लेकिन उसे कायम नहीं रख पाए. हमने कई अहम मौकों पर बनाई गई बढ़त पर दबाव कायम नहीं रखा. साउथ अफ्रीका इस सीरीज में ऐसा कर पाई और यही जीत की असली वजह रही.
ऐसे में कोहली ने माना कि विदेशी दौरों पर भारतीय टीम जब भी ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे हार का सामना करना पड़ता है. जब भी हम ऐसा करते हैं तो इसका फायदा होता है और हम घर और विदेश में मैच जीतते हैं. भारत को इस सीरीज को जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
यह भी पढ़ें: KKR ने भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाया
उन्होंने कहा, लोगों को उम्मीद थी कि हम साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में हरा पाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम इसे मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि अगली बार हम बेहतर टीम के रूप में यहां आएंगे. साउथ अफ्रीका की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि हमें उन्हें श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला.
बताते चलें, इस बार उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया यहां पर इतिहास रच सकती है और विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान बनते जो साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत पाते. भारत ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की, लेकिन आखिरी दो मैच लगातार गंवा दिए.