ETV Bharat / sports

'केपटाउन का किला' न भेद पाने पर कोहली का छलका दर्द, बताई हार की वजह

दक्षिण अफ्रीका ने अपने अनुशासित और उत्कृष्ट प्रदर्शन से दुनिया की नंबर एक टीम भारत का अंतिम किला फतह करने का सपना दुस्वप्न में बदलकर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन शुक्रवार को सात विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य था, जो उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बल्लेबाजी को लेकर चिंता व्यक्त की है. टीम इंडिया की बैटिंग इस सीरीज में पूरी तरह फेल रही, विराट ने इसे ही सीरीज हार का बड़ा कारण माना.

विराट कोहली  Virat Kohli  India vs South Africa  Ind vs sa  Cricket news  India vs South Africa 3rd Test
Virat Kohli Statement
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 6:56 PM IST

केपटाउन: साउथ अफ्रीका ने भारत को केपटाउन टेस्ट में चौथे दिन ही सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इंडिया टीम को इस बार सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. साथ ही साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का 30 साल का सपना अधूरा रह गया. कोहली ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों की असफलता को बताया. कोहली ने माना, भारतीय बल्लेबाज इन परिस्थितियों में अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए.

विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, यह टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार है. यह सीरीज बहुत संघर्ष पूर्ण रही. हमने पहला टेस्ट बहुत अच्छा खेला, लेकिन साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी की. उन्होंने जो दोनों टेस्ट मैच जीते, उसमें अहम मौकों पर उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था.

कोहली ने हार की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों की असफलता बताया. उन्होंने कहा, आप किसी और आयाम के बारे में बात नहीं कर सकते. हमारे बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालात का अच्छा फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक बार 300 का आंकड़ा पार कर सकी. अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपनी लंबाई की वजह से इन पिचों से अच्छी उछाल और रफ्तार हासिल की. वे इन हालात को बेहतर समझते हैं.

यह भी पढ़ें: IND VS SA, 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर

कप्तान कोहली ने कहा, हमारी बल्लेबाजी नाकाम रही और इससे बचने का कोई फायदा नहीं है. लगाातर बल्लेबाजी क्रम का ढहना अच्छी बात नहीं है. बेशक, हम बहुत निराश हैं. उन्होंने कहा, भारत ने कई मौकों पर बढ़त बनाई. लेकिन उसे कायम नहीं रख पाए. हमने कई अहम मौकों पर बनाई गई बढ़त पर दबाव कायम नहीं रखा. साउथ अफ्रीका इस सीरीज में ऐसा कर पाई और यही जीत की असली वजह रही.

ऐसे में कोहली ने माना कि विदेशी दौरों पर भारतीय टीम जब भी ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे हार का सामना करना पड़ता है. जब भी हम ऐसा करते हैं तो इसका फायदा होता है और हम घर और विदेश में मैच जीतते हैं. भारत को इस सीरीज को जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

यह भी पढ़ें: KKR ने भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाया

उन्होंने कहा, लोगों को उम्मीद थी कि हम साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में हरा पाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम इसे मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि अगली बार हम बेहतर टीम के रूप में यहां आएंगे. साउथ अफ्रीका की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि हमें उन्हें श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला.

बताते चलें, इस बार उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया यहां पर इतिहास रच सकती है और विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान बनते जो साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत पाते. भारत ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की, लेकिन आखिरी दो मैच लगातार गंवा दिए.

केपटाउन: साउथ अफ्रीका ने भारत को केपटाउन टेस्ट में चौथे दिन ही सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इंडिया टीम को इस बार सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. साथ ही साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का 30 साल का सपना अधूरा रह गया. कोहली ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों की असफलता को बताया. कोहली ने माना, भारतीय बल्लेबाज इन परिस्थितियों में अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए.

विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, यह टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार है. यह सीरीज बहुत संघर्ष पूर्ण रही. हमने पहला टेस्ट बहुत अच्छा खेला, लेकिन साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी की. उन्होंने जो दोनों टेस्ट मैच जीते, उसमें अहम मौकों पर उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था.

कोहली ने हार की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों की असफलता बताया. उन्होंने कहा, आप किसी और आयाम के बारे में बात नहीं कर सकते. हमारे बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालात का अच्छा फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक बार 300 का आंकड़ा पार कर सकी. अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपनी लंबाई की वजह से इन पिचों से अच्छी उछाल और रफ्तार हासिल की. वे इन हालात को बेहतर समझते हैं.

यह भी पढ़ें: IND VS SA, 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर

कप्तान कोहली ने कहा, हमारी बल्लेबाजी नाकाम रही और इससे बचने का कोई फायदा नहीं है. लगाातर बल्लेबाजी क्रम का ढहना अच्छी बात नहीं है. बेशक, हम बहुत निराश हैं. उन्होंने कहा, भारत ने कई मौकों पर बढ़त बनाई. लेकिन उसे कायम नहीं रख पाए. हमने कई अहम मौकों पर बनाई गई बढ़त पर दबाव कायम नहीं रखा. साउथ अफ्रीका इस सीरीज में ऐसा कर पाई और यही जीत की असली वजह रही.

ऐसे में कोहली ने माना कि विदेशी दौरों पर भारतीय टीम जब भी ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे हार का सामना करना पड़ता है. जब भी हम ऐसा करते हैं तो इसका फायदा होता है और हम घर और विदेश में मैच जीतते हैं. भारत को इस सीरीज को जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

यह भी पढ़ें: KKR ने भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाया

उन्होंने कहा, लोगों को उम्मीद थी कि हम साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में हरा पाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम इसे मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि अगली बार हम बेहतर टीम के रूप में यहां आएंगे. साउथ अफ्रीका की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि हमें उन्हें श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला.

बताते चलें, इस बार उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया यहां पर इतिहास रच सकती है और विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान बनते जो साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत पाते. भारत ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की, लेकिन आखिरी दो मैच लगातार गंवा दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.