ETV Bharat / sports

कुछ मैचों में पारी शुरू कर सकते हैं विराट, टी20 विश्व कप में यह भूमिका राहुल निभाएंगे: रोहित - रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली बतौर ओपनर हमारे सामने एक विकल्प हैं, वह हमारे लिए थर्ड ओपनर होंगे. लेकिन टी-20 वर्ल्डकप में केएल राहुल ही हमारे लिए ओपनिंग करेंगे.

rohit on kohli and rahul  Virat can open innings in few matches  but that role will be played by Rahul in World Cup  rohit sharma press conference  india vs australia t20  कोहली और राहुल पर रोहित का बयान  कुछ मैचों में पारी की शुरुआत कर सकते हैं विराट  लेकिन वह भूमिका विश्व कप में राहुल निभाएंगे  रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20
rohit sharma
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:03 PM IST

मोहाली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) उनके साथ पारी का आगाज करने के लिए एक विकल्प हैं. वहीं इसके साथ ही स्पष्ट किया ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में केएल राहुल (KL Rahul) ही उनके सलामी जोड़ीदार होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पूर्व रोहित ने मीडिया से कहा कि टीम प्रबंधन प्रत्येक खिलाड़ी की भूमिका को लेकर स्पष्ट है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारत तीन मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा और इसके बाद टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. रोहित ने इस महीने के शुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में कोहली के शतक के संदर्भ में कहा, राहुल भाई (मुख्य कोच राहुल द्रविड़) और मेरी बात हुई कि हमें कुछ मैचों में विराट से पारी की शुरुआत करवानी चाहिए क्योंकि वह हमारा तीसरा सलामी बल्लेबाज है. पिछले मैच में हमने देखा की सलामी बल्लेबाज के रूप में उसने क्या किया और हम उसके इस प्रदर्शन से बहुत खुश हैं.

यह भी पढ़ें: कोहली का बदला लुक, लेटेस्ट तस्वीरें हो रहीं वायरल

यह कोहली का नवंबर 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला और कुल 71 वां शतक था. रोहित ने कोहली को तीसरा सलामी बल्लेबाज बताने के साथ ही स्पष्ट किया कि राहुल उनके सलामी जोड़ीदार बने रहेंगे. उन्होंने कहा, केएल राहुल टी20 विश्वकप में हमारे लिए पारी की शुरुआत करेंगे. हम इस स्थान पर बहुत अधिक प्रयोग नहीं करने जा रहे हैं. उनके प्रदर्शन पर अक्सर नजर रहती है. वह भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

भारतीय कप्तान ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, अगर आप पिछले दो-तीन साल के उसके प्रदर्शन पर गौर करो तो यह बहुत अच्छा रहा. मैं सभी से यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस बारे में हमारी राय स्पष्ट है और बाहर क्या खिचड़ी पक रही है हम इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. पिछले कुछ समय से राहुल के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं और अब जबकि कोहली ने फार्म में वापसी कर ली है तो यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या रोहित के साथ उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

रोहित ने कहा, इसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है कि राहुल हमारे लिए क्या कर सकता है. वह हमारे लिए मैच विजेता भी है. हमने तीसरा सलामी बल्लेबाज नहीं रखा है और विराट हमारे लिए पारी की शुरुआत कर सकता है. वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए पिछले कई सालों से ऐसा कर रहा है.

पीटीआई-भाषा

मोहाली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) उनके साथ पारी का आगाज करने के लिए एक विकल्प हैं. वहीं इसके साथ ही स्पष्ट किया ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में केएल राहुल (KL Rahul) ही उनके सलामी जोड़ीदार होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पूर्व रोहित ने मीडिया से कहा कि टीम प्रबंधन प्रत्येक खिलाड़ी की भूमिका को लेकर स्पष्ट है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारत तीन मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा और इसके बाद टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. रोहित ने इस महीने के शुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में कोहली के शतक के संदर्भ में कहा, राहुल भाई (मुख्य कोच राहुल द्रविड़) और मेरी बात हुई कि हमें कुछ मैचों में विराट से पारी की शुरुआत करवानी चाहिए क्योंकि वह हमारा तीसरा सलामी बल्लेबाज है. पिछले मैच में हमने देखा की सलामी बल्लेबाज के रूप में उसने क्या किया और हम उसके इस प्रदर्शन से बहुत खुश हैं.

यह भी पढ़ें: कोहली का बदला लुक, लेटेस्ट तस्वीरें हो रहीं वायरल

यह कोहली का नवंबर 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला और कुल 71 वां शतक था. रोहित ने कोहली को तीसरा सलामी बल्लेबाज बताने के साथ ही स्पष्ट किया कि राहुल उनके सलामी जोड़ीदार बने रहेंगे. उन्होंने कहा, केएल राहुल टी20 विश्वकप में हमारे लिए पारी की शुरुआत करेंगे. हम इस स्थान पर बहुत अधिक प्रयोग नहीं करने जा रहे हैं. उनके प्रदर्शन पर अक्सर नजर रहती है. वह भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

भारतीय कप्तान ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, अगर आप पिछले दो-तीन साल के उसके प्रदर्शन पर गौर करो तो यह बहुत अच्छा रहा. मैं सभी से यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस बारे में हमारी राय स्पष्ट है और बाहर क्या खिचड़ी पक रही है हम इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. पिछले कुछ समय से राहुल के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं और अब जबकि कोहली ने फार्म में वापसी कर ली है तो यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या रोहित के साथ उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

रोहित ने कहा, इसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है कि राहुल हमारे लिए क्या कर सकता है. वह हमारे लिए मैच विजेता भी है. हमने तीसरा सलामी बल्लेबाज नहीं रखा है और विराट हमारे लिए पारी की शुरुआत कर सकता है. वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए पिछले कई सालों से ऐसा कर रहा है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.