ETV Bharat / sports

U-19 World Cup: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन से जीता मैच - क्रिकेट न्यूज

अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 24 रनों से हरा दिया है.

Pakistan Cricket Team  Afghanistan Cricket Team  Sports News  Cricket News  Pakistan vs Afghanistan  Under-19 Cricket World Cup  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  अफगानिस्तान क्रिकेट टीम  क्रिकेट न्यूज  अंडर-19 वर्ल्ड कप
Pakistan vs Afghanistan
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 12:56 PM IST

तरौबा (त्रिनिदाद): अब्दुल फसीह के अर्धशतक और माज सदाकत के नाबाद 42 रन की मदद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 24 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. दोनों टीमों के बीच अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप शुक्रवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में (आईएसटी) खेला गया.

बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पचास ओवर में नौ विकेट खोकर 239 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज शहजाद (43), अब्दुल फसीह के अर्धशतक (68) और माज द्वारा खेली गई 42 रन की पारी से पाकिस्तान एक शीर्ष स्कोर पर पहुंचा, जहां टीम ने अफगानिस्तान को 240 रन का लक्ष्य दिया.

यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह कोरोना संक्रमित

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम पचास ओवर में नौ विकेट खोकर 215 रन पर ढेर हो गई. सलामी बल्लेबाज बिलाल सायेदी ने 42 रन की पारी खेली. वहीं, अन्य बल्लेबाजों द्वारा निर्धारित स्कोर न बना पाने से टीम मैच हार गई. पाक के गेंदबाज अवेश अली ने तीन विकेट और कासिम अकरम ने दो विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान: 50 ओवरों में 239/9 (मुहम्मद शहजाद 43, अब्दुल फसीह 68, माज सदाकत 42 नाबाद; इजहरुलहक नवीद 3/41). अफगानिस्तान: 50 ओवर में 215/9 (बिलाल सईदी 42; अवैस अली 3/36).

इंग्लैंड और पाकिस्तान क्वॉर्टर फाइनल में

कप्तान टॉम प्रेस्ट के नाबाद 154 रन की मदद से पूर्व चैंपियन इंग्लैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 189 रन से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की. प्रेस्ट ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी. उन्होंने 119 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाए. उनके अलावा जैकब बेथेल ने 62, विलियम लक्सटन ने 47 और जार्ज थामस ने 41 रन का योगदान दिया, जिससे इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

यह भी पढ़ें: Australian Open: दो बार की चैंपियन अजारेंका ने स्वितोलिना को हराया, क्रेसीकोवा को मिली कामयाबी

इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लेग स्पिनर रेहान अहमद (30 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए यूएई को 38.2 ओवर में 173 रन पर आउट कर दिया. यूएई की तरफ से सातवें नंबर के बल्लेबाज अली नासिर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. उधर, टारोबा में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 24 रन से हराकर सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया.

तरौबा (त्रिनिदाद): अब्दुल फसीह के अर्धशतक और माज सदाकत के नाबाद 42 रन की मदद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 24 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. दोनों टीमों के बीच अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप शुक्रवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में (आईएसटी) खेला गया.

बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पचास ओवर में नौ विकेट खोकर 239 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज शहजाद (43), अब्दुल फसीह के अर्धशतक (68) और माज द्वारा खेली गई 42 रन की पारी से पाकिस्तान एक शीर्ष स्कोर पर पहुंचा, जहां टीम ने अफगानिस्तान को 240 रन का लक्ष्य दिया.

यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह कोरोना संक्रमित

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम पचास ओवर में नौ विकेट खोकर 215 रन पर ढेर हो गई. सलामी बल्लेबाज बिलाल सायेदी ने 42 रन की पारी खेली. वहीं, अन्य बल्लेबाजों द्वारा निर्धारित स्कोर न बना पाने से टीम मैच हार गई. पाक के गेंदबाज अवेश अली ने तीन विकेट और कासिम अकरम ने दो विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान: 50 ओवरों में 239/9 (मुहम्मद शहजाद 43, अब्दुल फसीह 68, माज सदाकत 42 नाबाद; इजहरुलहक नवीद 3/41). अफगानिस्तान: 50 ओवर में 215/9 (बिलाल सईदी 42; अवैस अली 3/36).

इंग्लैंड और पाकिस्तान क्वॉर्टर फाइनल में

कप्तान टॉम प्रेस्ट के नाबाद 154 रन की मदद से पूर्व चैंपियन इंग्लैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 189 रन से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की. प्रेस्ट ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी. उन्होंने 119 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाए. उनके अलावा जैकब बेथेल ने 62, विलियम लक्सटन ने 47 और जार्ज थामस ने 41 रन का योगदान दिया, जिससे इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

यह भी पढ़ें: Australian Open: दो बार की चैंपियन अजारेंका ने स्वितोलिना को हराया, क्रेसीकोवा को मिली कामयाबी

इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लेग स्पिनर रेहान अहमद (30 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए यूएई को 38.2 ओवर में 173 रन पर आउट कर दिया. यूएई की तरफ से सातवें नंबर के बल्लेबाज अली नासिर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. उधर, टारोबा में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 24 रन से हराकर सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.