ETV Bharat / sports

सबसे ज्यादा विकेट चटकाने और बल्ले से कमाल दिखाने वाले टॉप-10 प्लेयर - ICC T20 World Cup

टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है. सुपर-12 में जगह बनाने के लिए टीमें इस समय अपना दमखम दिखा रही हैं. लेकिन, असली रोमांच की शुरुआत 23 अक्टूबर से होनी है, जब विश्व की टॉप टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती नजर आएंगी. आइए जानते हैं, सबसे ज्यादा विकेट और रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों के नाम.

ICC T20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  टॉप 10 प्लेयर  खेल समाचार  आईसीसी टी 20 विश्व कप  क्रिकेट की खबर  खेल की खबर  Top 10 Players  Sports News  ICC T20 World Cup  Cricket News
T 20 World Cup
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:06 AM IST

हैदराबाद: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T-20 World Cup) की शुरुआत 17 अक्टूबर हो चुकी है. ओमान और यूएई में शुरुआती में लीग मैच खेले जा रहे हैं. इसके बाद यूएई में ही 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले होंगे और 14 नवंबर को इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल होगा.

बता दें, अभी तक वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक बार टी-20 वर्ल्ड कप को जीता है. टी-20 मैच में गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहती है. उनका प्रदर्शन ही टीमों की हार और जीत का फैसला करती है. आइए एक नजर डालते हैं T-20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर.

ICC T20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  टॉप 10 प्लेयर  खेल समाचार  आईसीसी टी 20 विश्व कप  क्रिकेट की खबर  खेल की खबर  Top 10 Players  Sports News  ICC T20 World Cup  Cricket News
टॉप-10 प्लेयर

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें, इस टूर्नामेंट के मुकाबले अल अमीरत, दुबई, अबू धाबी और शारजाह में हो रहे हैं. गत विजेता वेस्टइंडीज टीम को ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दो क्वॉलीफाइंग टीमों के साथ के रखा गया है.

यह भी पढ़ें: इंजमाम ने भारत को टी20 विश्व कप जीतने का प्रवल दावेदार बताया

वहीं, दूसरी तरफ 'होस्ट' टीम भारत को ग्रुप-बी में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दो क्वॉलीफाइंग टीमों के साथ रखा गया है. सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से खेले जाने वाले हैं. आइए एक नजर डालते हैं T-20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों पर.

ICC T20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  टॉप 10 प्लेयर  खेल समाचार  आईसीसी टी 20 विश्व कप  क्रिकेट की खबर  खेल की खबर  Top 10 Players  Sports News  ICC T20 World Cup  Cricket News
टॉप-10 प्लेयर

यह भी पढ़ें: Super-12 में भारत के ग्रुप में पहुंची Scotland

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में हार के बाद जेसन ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Super-12 के लिए क्वॉलीफाई करना शानदार एहसास : कोएत्जर

हैदराबाद: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T-20 World Cup) की शुरुआत 17 अक्टूबर हो चुकी है. ओमान और यूएई में शुरुआती में लीग मैच खेले जा रहे हैं. इसके बाद यूएई में ही 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले होंगे और 14 नवंबर को इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल होगा.

बता दें, अभी तक वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक बार टी-20 वर्ल्ड कप को जीता है. टी-20 मैच में गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहती है. उनका प्रदर्शन ही टीमों की हार और जीत का फैसला करती है. आइए एक नजर डालते हैं T-20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर.

ICC T20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  टॉप 10 प्लेयर  खेल समाचार  आईसीसी टी 20 विश्व कप  क्रिकेट की खबर  खेल की खबर  Top 10 Players  Sports News  ICC T20 World Cup  Cricket News
टॉप-10 प्लेयर

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें, इस टूर्नामेंट के मुकाबले अल अमीरत, दुबई, अबू धाबी और शारजाह में हो रहे हैं. गत विजेता वेस्टइंडीज टीम को ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दो क्वॉलीफाइंग टीमों के साथ के रखा गया है.

यह भी पढ़ें: इंजमाम ने भारत को टी20 विश्व कप जीतने का प्रवल दावेदार बताया

वहीं, दूसरी तरफ 'होस्ट' टीम भारत को ग्रुप-बी में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दो क्वॉलीफाइंग टीमों के साथ रखा गया है. सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से खेले जाने वाले हैं. आइए एक नजर डालते हैं T-20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों पर.

ICC T20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  टॉप 10 प्लेयर  खेल समाचार  आईसीसी टी 20 विश्व कप  क्रिकेट की खबर  खेल की खबर  Top 10 Players  Sports News  ICC T20 World Cup  Cricket News
टॉप-10 प्लेयर

यह भी पढ़ें: Super-12 में भारत के ग्रुप में पहुंची Scotland

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में हार के बाद जेसन ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Super-12 के लिए क्वॉलीफाई करना शानदार एहसास : कोएत्जर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.