IND vs NZ 3rd T20 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन स्कोर किए. टारगेट को पूरा करने उतरी कीवी टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई. न्यूजीलैंड टीम ने शुरुआती में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था. यह विकेट न्यूजीलैंड ने बल्लेबाज फिन एलन के रूप में खोया है.
सुपरमैन बने सूर्या देखें video
अपने लक्ष्य को हालिस करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही अपना एक विकेट खो दिया. यह विकेट भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने झटका था. इसमें हार्दिक पांड्या के साथ सूर्यकुमार यादव ने भी कमाल कर दिया. सूर्या ने फुर्ती दिखाते हुए स्लिप पर न्यूजीलैंड के फिन एलन का कैच हवा में लपक लिया. सूर्या की एनर्जी को देखकर न्यूजीलैंड टीम हैरान रह गई. बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सूर्या कैसे हवा में ऊंचा उछलकर कैच पकड़ लेते हैं और कैच लेने के बाद वे जमीन पर गिर जाते हैं. वहीं, फिन एलन 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
-
ICYMI - WHAT. A. CATCH 🔥🔥#TeamIndia vice-captain @surya_14kumar takes a stunner to get Finn Allen 👏#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/WvKQK8V67b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ICYMI - WHAT. A. CATCH 🔥🔥#TeamIndia vice-captain @surya_14kumar takes a stunner to get Finn Allen 👏#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/WvKQK8V67b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023ICYMI - WHAT. A. CATCH 🔥🔥#TeamIndia vice-captain @surya_14kumar takes a stunner to get Finn Allen 👏#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/WvKQK8V67b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
टी20 में शुभमन गिल ने जड़ा पहला शतक
इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना पहला शतक जमाया है. गिल ने 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के जड़कर 126 रन बनाए. उसके बाद गिल का स्ट्राइक रेट 200 का रहा. भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले विराट कोहली के बाद शुभमन गिल पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ गिल ने टी20 इंटरनेशनल में इंडिया टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इससे पहले विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 122 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था.
पढ़ें- ICC T20 Rankings : सूर्यकुमार शीर्ष पर बरकरार, 908 रेटिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय