ETV Bharat / sports

बाबर को पछाड़कर टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 मैच में 46 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया. सूर्यकुमार अब मोहम्मद रिजवान से सिर्फ 45 रेटिंग अंक पीछे हैं.

T20 rankings  Suryakumar Yadav  Suryakumar reach third place in T20 rankings  Suryakumar Yadav news  Suryakumar Yadav surpasses Babar  टी20 रैंकिंग  सूर्यकुमार यादव  टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार  सूर्यकुमार यादव खबर
Suryakumar Yadav
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 8:39 PM IST

दुबई: भारत के सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. सूर्यकुमार ने मंगलवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार विकेट की हार के दौरान 46 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया.

सूर्यकुमार अब पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान से सिर्फ 45 रेटिंग अंक पीछे हैं. रिजवान ने मंगलवार को कराची में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार के दौरान अर्धशतक जड़ा और करियर के सर्वश्रेष्ठ 825 अंक के साथ बल्लेबाजी सूची में अपनी बढ़त बरकरार रखी है. साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम (792 अंक) सूर्यकुमार (780 अंक) से आगे दूसरे स्थान पर हैं. एशिया कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 31 रन बनाने के बाद बाबर चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. इंग्लैंड के डेविड मलान (725) पांचवें जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (715) छठे स्थान पर हैं.

सूर्यकुमार के अलावा स्टार भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या 22 स्थान की छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में नाबाद 65 रन बनाए. मंगलवार को तीन विकेट चटकाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल गेंदबाजों की सूची में 24 स्थान आगे बढ़कर 33वें पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टी20 में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अहम विकेट चटकाने के बाद गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: चोट के बाद वापसी के लिए बुमराह को पर्याप्त समय देना महत्वपूर्ण: हार्दिक

साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर आदिल राशिद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की सूची में चार स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं. टीम के उनके साथी मोहम्मद नवाज भी तीन स्थान आगे बढ़कर 31वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

दुबई: भारत के सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. सूर्यकुमार ने मंगलवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार विकेट की हार के दौरान 46 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया.

सूर्यकुमार अब पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान से सिर्फ 45 रेटिंग अंक पीछे हैं. रिजवान ने मंगलवार को कराची में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार के दौरान अर्धशतक जड़ा और करियर के सर्वश्रेष्ठ 825 अंक के साथ बल्लेबाजी सूची में अपनी बढ़त बरकरार रखी है. साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम (792 अंक) सूर्यकुमार (780 अंक) से आगे दूसरे स्थान पर हैं. एशिया कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 31 रन बनाने के बाद बाबर चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. इंग्लैंड के डेविड मलान (725) पांचवें जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (715) छठे स्थान पर हैं.

सूर्यकुमार के अलावा स्टार भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या 22 स्थान की छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में नाबाद 65 रन बनाए. मंगलवार को तीन विकेट चटकाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल गेंदबाजों की सूची में 24 स्थान आगे बढ़कर 33वें पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टी20 में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अहम विकेट चटकाने के बाद गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: चोट के बाद वापसी के लिए बुमराह को पर्याप्त समय देना महत्वपूर्ण: हार्दिक

साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर आदिल राशिद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की सूची में चार स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं. टीम के उनके साथी मोहम्मद नवाज भी तीन स्थान आगे बढ़कर 31वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.