ETV Bharat / sports

'20 मिनट में दूर कर दूंगा कोहली की कमजोरी', पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का दावा - Cricket News In Hindi

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. इस दिग्गज का कहना है कि वे 20 मिनट में विराट कोहली की कमजोरी को दूर कर सकते हैं.

Virat Kohli  Sunil Gavaskar  Ind vs Eng  Ind Vs WI  Team India  cricket  Rohit Sharma  Virat Kohli News  Virat Kohli Last Century  Cricket News In Hindi  Sports News
Virat Kohli Sunil Gavaskar Ind vs Eng Ind Vs WI Team India cricket Rohit Sharma Virat Kohli News Virat Kohli Last Century Cricket News In Hindi Sports News
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि वह खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की आफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं. खराब लय चल रहे कोहली ने साल 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगाया है. इंग्लैंड के हालिया दौरे पर छह पारियों (टेस्ट, टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) में सिर्फ 76 रन बना सके.

गावस्कर ने 'इंडिया टुडे' से कहा, अगर मुझे कोहली के साथ 20 मिनट का समय मिले तो शायद मैं चीजों को कुछ ठीक कर सकूं. मैं यह नहीं कह रहा हूं, मैं उनकी मदद करूंगा. लेकिन खासकर ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों के साथ उनकी परेशानी को दूर कर सकता हूं. उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए कहा, एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आप ऐसी गेंदों पर काफी परेशानी का सामना करते हैं, ऐसे में आप इससे निपटने के लिए काफी कुछ करते हैं.

यह भी पढ़ें: कोहली ने शानदार बल्लेबाजी के लिए पंत और पांड्या की प्रशंसा की

उन्होंने कहा, कोहली के साथ यह भी परेशानी हो रही है कि वह अपनी पहली गलती पर ही आउट हो जा रहे हैं. वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे इसलिए हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में बल्लेबाज उन गेंदों पर भी रन बनाने के बारे में सोचता है, जिसे वह आमतौर पर छोड़ देता है. गावस्कर ने इस मौके पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की.

यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली क्रिकेट से लेंगे ब्रेक : रिपोर्ट्स

उन्होंने कहा, पंत ने दक्षिण अफ्रीका में जो गलतियां की थी उससे उन्होंने सीख ली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की. पंत ने इस मैच में नाबाद 125 रन बनाए थे. उनकी इस पारी से भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि वह खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की आफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं. खराब लय चल रहे कोहली ने साल 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगाया है. इंग्लैंड के हालिया दौरे पर छह पारियों (टेस्ट, टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) में सिर्फ 76 रन बना सके.

गावस्कर ने 'इंडिया टुडे' से कहा, अगर मुझे कोहली के साथ 20 मिनट का समय मिले तो शायद मैं चीजों को कुछ ठीक कर सकूं. मैं यह नहीं कह रहा हूं, मैं उनकी मदद करूंगा. लेकिन खासकर ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों के साथ उनकी परेशानी को दूर कर सकता हूं. उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए कहा, एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आप ऐसी गेंदों पर काफी परेशानी का सामना करते हैं, ऐसे में आप इससे निपटने के लिए काफी कुछ करते हैं.

यह भी पढ़ें: कोहली ने शानदार बल्लेबाजी के लिए पंत और पांड्या की प्रशंसा की

उन्होंने कहा, कोहली के साथ यह भी परेशानी हो रही है कि वह अपनी पहली गलती पर ही आउट हो जा रहे हैं. वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे इसलिए हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में बल्लेबाज उन गेंदों पर भी रन बनाने के बारे में सोचता है, जिसे वह आमतौर पर छोड़ देता है. गावस्कर ने इस मौके पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की.

यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली क्रिकेट से लेंगे ब्रेक : रिपोर्ट्स

उन्होंने कहा, पंत ने दक्षिण अफ्रीका में जो गलतियां की थी उससे उन्होंने सीख ली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की. पंत ने इस मैच में नाबाद 125 रन बनाए थे. उनकी इस पारी से भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.