पालेकल: भारतीय महिला वनडे टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीत से आगाज किया. शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से मात दी. श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम हालांकि 48.2 ओवर में 171 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारतीय महिला टीम ने छह विकेट पर 176 रन बनाकर मुकाबला 38 ओवर में जीत लिया. इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली. भारत ने इससे पहले श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था.
भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए. उन्होंने 63 गेंदों पर 44 रन की अपनी संयमित पारी में तीन चौके लगाए. ओपनर शेफाली वर्मा ने 35 जबकि हरलीन देओल ने 34 रन का योगदान दिया. दीप्ति शर्मा 41 गेंदों पर 22 और पूजा वस्त्राकर 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद लौटीं. पूजा ने रणसिंघे के पारी के 38वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और फिर अंतिम गेंद पर भी सिक्स लगाते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.
- — BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2022
">— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2022
172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम को शुरुआती झटका दूसरे ही ओवर में लगा, जब स्मृति मंधाना (4) को ओशादी रणसिंघे ने बोल्ड किया. यास्तिका भाटिया (1) भी कुछ खास नहीं कर सकी और रणसिंघे का ही शिकार बनीं. फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े. शेफाली वर्मा को 35 के निजी स्कोर पर इनोका रणवीरा की गेंद पर अनुष्का ने स्टंप आउट किया. उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. हरमनप्रीत और हरलीन देओल ने फिर पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचा दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. ऐसा लग रहा था कि यह जोड़ी जीत दिलाकर ही लौटेगी लेकिन इनोका रणवीरा ने इस साझेदारी को पारी के 26वें ओवर में तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: AUS vs SL 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त
हरमनप्रीत अर्धशतक से चूक गईं और 44 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. उन्होंने 63 गेंदों पर 3 चौके लगाए. हरलीन को भी रणवीरा ने lbw आउट किया, जिससे भारतीय महिला टीम का स्कोर 27.3 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन हो गया. उन्होंने 40 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 34 रन का योगदान दिया. इससे पहले तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिनर दीप्ति शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंकाई महिला टीम को 48.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट कर दिया. दीप्ति और रेणुका ने 3-3 विकेट झटके जबकि पूजा वस्त्राकर ने 2 और कप्तान हरमनप्रीत कौर तथा अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट चटकाए.
-
For her all-round performance, @Deepti_Sharma06 bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Sri Lanka by 4 wickets in the 1st ODI. 👏 👏 #SLvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard ▶️ https://t.co/i6yoTo4KvA pic.twitter.com/vXtdHlIrrc
">For her all-round performance, @Deepti_Sharma06 bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Sri Lanka by 4 wickets in the 1st ODI. 👏 👏 #SLvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/i6yoTo4KvA pic.twitter.com/vXtdHlIrrcFor her all-round performance, @Deepti_Sharma06 bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Sri Lanka by 4 wickets in the 1st ODI. 👏 👏 #SLvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/i6yoTo4KvA pic.twitter.com/vXtdHlIrrc
श्रीलंका के लिए नीलाक्षी डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 43 जबकि हसिनी परेरा ने 37 रन बनाए. टॉस गंवाने के बाद फील्डिंग का न्योता मिलने के बाद रेणुका ने तीसरे ओवर में ही विरोधी टीम की कप्तान चामरी अटापट्टू (2) को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी. दीप्ति ने इसके बाद हंसिमा करुणारत्ने को खाता खोले बगैर चलता किया.
यह भी पढ़ें: वारविकशर ने एकदिवसीय अभियान के लिए कृणाल पंड्या से करार किया
ओपनर हसिनी और हर्षिता मडावी (28) ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करने की कोशिश की. दीप्ति ने 54 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाने वाली हसिनी को आउट किया जिसके बाद हरमनप्रीत ने कविशा दिलहारी को खाता खोलने का मौका नहीं दिया. पारी के 19वें ओवर में 65 रन पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद श्रीलंका की टीम मुश्किल में थी लेकिन नीलाक्षी ने एक छोर संभालते हुए स्कोर को 140 के पार पहुंचाया.
नीलाक्षी को विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (18) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 47 जोड़े. टीम की पुछल्ले बल्लेबाजों ने इसके बाद संघर्ष कर स्कोर को 170 रन के पार पहुंचाया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच 4 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.