चेस्टर ली स्ट्रीट: रासी वान डेर डुसेन के 134 रन और एनरिच नॉर्त्जे के चार विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बेन स्टोक्स के आखिरी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 62 रन से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 333 रन बनाए. वान डेर डुसेन ने जानेमन मलान (57) और एडेन मार्करम (77) के साथ शतकीय साझेदारी की.
वान डेर डुसेन का वनडे क्रिकेट में पिछला सर्वोच्च स्कोर नाबाद 129 रन था, जो उन्होंने जनवरी में भारत के खिलाफ बनाया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 271 रन पर आउट हो गई. जो रूट ने 77 गेंद में 86 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. नॉर्किया ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. दूसरा वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा. स्टोक्स के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर को लार्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2019 विश्व कप फाइनल में उनके प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND Tour Of ZIM: भारत 6 साल में पहली बार करेगा जिम्बाब्वे का दौरा
उनके नाबाद 84 रन की मदद से इंग्लैंड की टीम अपना पहला 50 ओवर का विश्व खिताब जीतने में सफल रही थी. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने 105 एकदिवसीय मुकाबलों में 2924 रन बनाने के अलावा 74 विकेट भी चटकाए. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 77 गेंदों में 86 रन की पारी खेली. उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत-पाक मैच का बर्मिंघमवालों को भी इंतजार, धड़ाधड़ बिके टिकट
रूट के वनडे में 50.45 की औसत से 6,206 रन हो गए हैं. उन्होंने वनडे मैचों में रनों के मामले में केन विलियमसन (6,173) को पीछे छोड़ दिया है. जॉनी बेयरस्टो ने 71 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. उनके अब 46.83 की औसत से 3,606 रन हो गए हैं. उन्होंने अपना 15वां अर्धशतक जड़ा.