ETV Bharat / sports

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची शैफाली वर्मा, अन्‍य का ऐसा है हाल - भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारत की युवा ओपनर शैफाली वर्मा एक बार फिर आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय बल्‍लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई हैं. वहीं स्‍मृति मंधाना को एक स्‍थान का नुकसान हुआ है.

Deepti Sharma  India Women Cricket team  Shafali Verma  Smriti Mandhana  ICC T20 rankings  शैफाली वर्मा  आईसीसी टी20 रैंकिंग  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  खेल समाचार
ICC T20 rankings
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:58 PM IST

दुबई: भारत की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा मंगलवार को जारी महिलाओं की ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गईं हैं. आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 के दौरान पहली बार नंबर 1 का स्थान हासिल करने वाली सैफाली अब मूनी से दो रेटिंग अंक आगे हैं.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग और ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ ने एडिलेड में पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ टी-20 प्लेयर रैंकिंग में आगे बढ़ी हैं. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: Australian Open: क्वॉर्टर फाइनल में हारीं सानिया और राजीव की जोड़ी

ताजा अपडेट में कुआलालंपुर में हाल ही में समाप्त हुई पांच टीम आईसीसी राष्ट्रमंडल खेल क्वॉलीफायर 2022 में प्रदर्शन शामिल है. श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने टूर्नामेंट में 221 रन बनाने के बाद छह स्थान की बढ़त के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गईं हैं. बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून 126 रन के कुल योग के बाद 35 पायदान के फायदे से 48वें स्थान पर आ गईं हैं.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डैनी व्याट (70) और टैमी ब्यूमोंट (30) (जो पहले मैच में 82 रन की साझेदारी से जुड़े थे) भी आगे बढ़ी हैं. व्याट तीन पायदान के फायदे के साथ 13वें और ब्यूमोंट दो पायदान की छलांग के साथ 16वें स्थान पर हैं और कप्तान हीथर नाइट भी उनके साथ शीर्ष 20 में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: U-19 CWC: 29 जनवरी को यश ढुल की अगुवाई में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

अथापथु भी न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की अगुवाई वाली ऑलराउंडरों की सूची में एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर आ गई हैं. दूसरी तरफ, गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष तीन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं. जबकि तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के शबनीम इस्माइल हैं. भारत की दीप्ति शर्मा ने चौथे स्थान से ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट को पछाड़कर अपना दबदबा बनाया है.

दुबई: भारत की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा मंगलवार को जारी महिलाओं की ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गईं हैं. आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 के दौरान पहली बार नंबर 1 का स्थान हासिल करने वाली सैफाली अब मूनी से दो रेटिंग अंक आगे हैं.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग और ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ ने एडिलेड में पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ टी-20 प्लेयर रैंकिंग में आगे बढ़ी हैं. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: Australian Open: क्वॉर्टर फाइनल में हारीं सानिया और राजीव की जोड़ी

ताजा अपडेट में कुआलालंपुर में हाल ही में समाप्त हुई पांच टीम आईसीसी राष्ट्रमंडल खेल क्वॉलीफायर 2022 में प्रदर्शन शामिल है. श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने टूर्नामेंट में 221 रन बनाने के बाद छह स्थान की बढ़त के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गईं हैं. बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून 126 रन के कुल योग के बाद 35 पायदान के फायदे से 48वें स्थान पर आ गईं हैं.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डैनी व्याट (70) और टैमी ब्यूमोंट (30) (जो पहले मैच में 82 रन की साझेदारी से जुड़े थे) भी आगे बढ़ी हैं. व्याट तीन पायदान के फायदे के साथ 13वें और ब्यूमोंट दो पायदान की छलांग के साथ 16वें स्थान पर हैं और कप्तान हीथर नाइट भी उनके साथ शीर्ष 20 में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: U-19 CWC: 29 जनवरी को यश ढुल की अगुवाई में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

अथापथु भी न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की अगुवाई वाली ऑलराउंडरों की सूची में एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर आ गई हैं. दूसरी तरफ, गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष तीन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं. जबकि तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के शबनीम इस्माइल हैं. भारत की दीप्ति शर्मा ने चौथे स्थान से ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट को पछाड़कर अपना दबदबा बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.