राजकोट: रुतुराज गायकवाड़ की आक्रामक फॉर्म जारी रही. इस सलामी बल्लेबाज ने 129 गेंद में 124 रन की पारी खेली, जिससे महाराष्ट्र की टीम शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही, जिसने छह ओवर में 22 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. गायकवाड़ ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और तीन छक्के जमाए, जो रन गति बढ़ाने के प्रयास में 46वें ओवर में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज सुरेश विश्वेशर को विकेट दे बैठे.
इसका महाराष्ट्र की टीम को काफी नुकसान हुआ. टीम अंतिम पांच ओवर में 42 रन ही जोड़ पाई और 50 ओवर में आठ विकेट 291 रन ही बना सकी. वहीं केरल के तेज गेंदबाज एमडी निधिश ने 49 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिसमें आक्रामक राहुल त्रिपाठी का भी विकेट शामिल था, जो शतक से एक रन पहले आउट हो गए. महाराष्ट्र के उप कप्तान ने 99 रन के लिए 108 गेंद का सामना किया, जिसमें 11 चौके शामिल थे. उन्होंने और उनके कप्तान ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन की भागीदारी निभाई.
यह भी पढ़ें: कोहली को कप्तानी से हटाने पर बचपन के कोच ने गांगुली को लताड़ा
निधिश ने फॉर्म में चल रहे नौशाद शेख (05) का विकेट भी झटका, जबकि पदार्पण कर रहे सुरेश ने गायकवाड़ का विकेट झटका. इसके जवाब में केरल की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जिसने 10.3 ओवर में 35 रन में चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन विष्णु विनोद ने संयमित पारी खेली. उन्होंने 82 गेंद में नाबाद 100 (आठ चौके, दो छक्के) बनाए. उन्हें जोमोन जोसफ का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 70 गेंद में दो चौके और चार छक्के से नाबाद 71 रन की पारी खेली. इन दोनों ने नाबाद 174 रन की भागीदारी से टीम को 48.5 ओवर में टीम को जीत तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: MFN 7 में 'रात के राजा' बने बदख्शी और ध्रुव, मचाया तहलका
गायकवाड़ ने तीन पारियों में 207 के शानदार औसत से 414 रन बना लिए हैं और आगामी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए अपने चयन के लिए मजबूत दावा पेश कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पारी का आगाज करने वाले गायकवाड़ ने संयुक्त अरब अमीरात में टीम के चौथे खिताब के दौरान 635 रन बनाए थे. ग्रुप के अन्य मैचों में मध्यप्रदेश ने अभिषेक भंडारी (106) के शतक और वेंकटेश अय्यर (71) और शुभम शर्मा (70) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 33 रन बनाकर उत्तराखंड को 50 ओवर में नौ विकेट पर 253 रन पर समेट दिया और 77 रन से जीत हासिल की. एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को 44 रन से हरा दिया.
ओडिशा ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की
लेग स्पिनर अभिषेक राउत के करियर के सर्वश्रेष्ठ पांच विकेट के प्रदर्शन की मदद से ओडिशा ने शनिवार को विजय हजारे एक दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ग्रुप-ए मैच में विदर्भ को छह विकेट से शिकस्त दी. ओडिशा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद राउत ने प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर विदर्भ को 148 रन के स्कोर पर समेट दिया. कप्तान सुभ्रांशु सेनापति (नाबाद 71 रन) और अनुराग सारंगी (52) के अर्धशतक से ओडिशा को 42 ओवर में छह विकेट रहते जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें: अखिल भारतीय पुलिस हॉकी: पंजाब पुलिस ने ITBP को 7-1 से हराकर खिताब जीता
राउत के अलावा तेज गेंदबाज देबब्रत प्रधान ने सात ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. यह ओडिशा की लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले उसने आंध्र (को 63 रन से) और गुजरात (को तीन विकेट से) हराया था. मुंबई में ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने गुजरात को 97 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की. प्रशांत चोपड़ा (73), अमित कुमार (72) और कप्तान ऋषि धवन (57) के अर्धशतकों से हिमाचल प्रदेश ने नौ विकेट पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया.
यह भी पढ़ें: ISL: एससी पूर्वी बंगाल को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
गुजरात ने अपने आधी टीम 50 रन के अंदर गंवा दिए. लेग स्पिनर पीयूष चावला (61 गेंद में 65 रन) और भार्गव मेराई (70 गेंद में 50 रन) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन इतना काफी नहीं था और गुजरात की टीम 42.2 ओवर में 213 रन पर सिमट गई. जम्मू कश्मीर की टीम 48.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में आंध्र ने 49 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज की.
बंगाल को हराकर तमिलनाडु ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत
दिनेश कार्तिक (87), बाबा इंद्रजीत (64) और जे कौशिश (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद रघुपति सिलाम्बरासन (28 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने विजय हजारे राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप-बी के मैच में शनिवार को बंगाल को 146 रन के बड़े अंतर से शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद तमिलनाडु ने आठ विकेट पर 295 रन बनाने के बाद बंगाल की पारी को 39.1 ओवर में 149 रन पर समेट दिया. तमिलनाडु की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले 22 रन पर दो विकेट और फिर 18वें ओवर में 55 रन पर तीन विकेट गंवा दिए.
यह भी पढ़ें: मैकलारेन की रिपोर्ट पर AIBA ने दिया बयान
इसके बाद अनुभवी कार्तिक ने इंद्रजीत के साथ चौथे विकेट के लिए 105 और कौशिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी. तमिलनाडु ने आखिरी 13 ओवर में 135 रन जोड़े, जिसमें एम शाहरुख खान की 12 गेंद में 32 रन की आतिशी पारी भी शामिल है. लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की टीम कभी भी लय में नहीं दिखी. अभिषेक दास (30) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. ग्रुप के दूसरे मैच में आर समर्थ की नाबाद 96 रन की पारी से कर्नाटक ने मुंबई को सात विकेट से हराया.
यह भी पढ़ें: 'इंग्लैंड एडिलेड में नहीं जीतता है तो उसकी हालत 2006/07 जैसी हो सकती है'
मुंबई की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल ने 61 रन बनाए, लेकिन सूर्यकुमार यादव आठ रन का ही योगदान दे सके. कर्नाटक के लिए प्रवीण दुबे ने 29 रन देकर चार विकेट लिए. कर्नाटक के 45.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. ग्रुप के एक अन्य मैच में बड़ौदा ने पांडिचेरी को पांच विकेट से हराया.
ध्रुव पटेल (चार रन पर तीन विकेट) और एल मेरिवाल (24 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने पांडिचेरी की टीम 82 रन पर ऑल आउट हो गई. बड़ौदा ने 27.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
मेघालय ने मणिपुर को हराया
तेज गेंदबाज नफीस सिद्दीकी के लिस्ट ए क्रिकेट में स्वप्निल पदार्पण करते हुए 39 रन देकर छह विकेट लिए, जिससे मेघालय ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में मणिपुर को 111 रन से हराया. जीत के लिए 259 रन का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम सिद्दीकी की गेंदबाजी के सामने शुरुआती नौ ओवर में 28 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. ए किशन सिंह ने इसके बाद 123 गेंद में 50 रन बनाए, लेकिन उनका यह प्रयास सिर्फ टीम की बल्लेबाजी को 49.2 ओवर तक खिंचने में सफल रहा. मणिपुर की टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई.
यह भी पढ़ें: टीम के लिए गेम चेंजर साबित होते हैं लेग स्पिनर्स : इमरान ताहिर
इससे पहले मेघालय ने कप्तान पुनीत बिष्ट (85) और चिराग खुराना (50) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 258 रन बनाए थे. मेघालय की यह लगातार तीसरी जीत है, लेकिन टीम नेट रन रेट के मामले में त्रिपुरा के बाद ग्रुप में दूसरे स्थान पर है. त्रिपुरा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में विशाल घोष के नाबाद 127 रन के दम पर सिक्किम को आठ विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
जीत के लिए 232 रन का पीछा करते हुए विशाल ने समित गोहेल (73) के साथ दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. विशाल ने 137 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए. इससे पहले सिक्किम के सलामी बल्लेबाज लियान खान ने 148 गेंद में 120 रन की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. ग्रुप के अन्य मैचों में बिहार ने नगालैंड को 138 रन जबकि मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराया.