ETV Bharat / sports

WPL Auction 2023 : आरसीबी ने इस खिलाड़ी पर लुटाये करोड़ों रुपये, जानें किस-किस को किया शामिल - स्मृति मंधाना

WPL Auction 2023 RCB : वुमेन प्रीमियर लीग ऑक्शन 2023 में आरसीबी ने करोड़ों रुपये खर्च करके स्टार खिलाड़ियों को खरीद लिया. अब आरसीबी स्क्वॉड में किस-किस प्लेयर्स को जगह मिली है यह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

WPL Auction 2023
वुमेन प्रीमियर लीग ऑक्शन 2023
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 7:22 AM IST

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला आईपीएल 2023 के सबसे पहले ऑक्शन की शुरुआत की. क्रिकेट की स्टार प्लेयर्स स्मृति मंधाना के लिए आरसीबी ने बड़ी बोली लगाई. इसके बाद आरसीबी ने स्मृति को 3.40 करोड़ रुपये खर्च करके उन्हें आखिरकार अपनी टीम में शामिल कर लिया. स्मृति मंधाना ही महिला IPL ऑक्शन की सबसे महंगे बजट वाली खिलाड़ी बन गईं. इसके अलावा RCB ने और भी कई महंगे स्टार प्लेयर्स को अपनी टीम में जगह दी है. इस ऑक्शन के लिए सभी टीम के पास कुल 12 करोड़ रुपयों का बजट था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिसमें 11.09 करोड़ रुपये खर्च करके कुल 18 खिलाड़ियों को खरीद लिया, जिसमें 12 भारतीय और 6 विदेशी प्लेयर्स हैं. आरसीबी ने अपने पर्स में 10 लाख रुपये बचा लिए.

RCB के स्टार खिलाड़ी
आरसीबी ने बल्लेबाज ग्रुप में स्मृति मंधाना के साथ दिशा कसट को शामिल किया हैं, दिशा को RCB ने 10 लाख रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है. विकेटकीपर ऋचा घोष को 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा हैं. इसके अलावा आरसीबी ने 10 लाख रुपये देकर इंदिरा रॉय को एक एक्सट्रा विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह दी है. वहीं, गेंदबाजी ग्रुप में आरसीबी ने 5 स्टार बॉलर्स को टीम में शामिल किया हैं, जिसमें रेणुका सिंह सबसे महंगी खिलाड़ी को 1.50 करोड़ रुपयों में खरीदा है. इसके अलावा प्रीति बोस को 30 लाख, कोमल जैनजद को 25 लाख और सहाना पावर को 10 लाख रुपये देकर खरीदा है. RCB की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन सुचित भी शामिल हैं, इन्हें 40 लाख रुपयों में खरीदा गया है.

Smriti Mandhana Indian cricketer
स्मृति मंधाना

भारतीय और विदेशी ऑलराउंडर्स
आरसीबी ने 4 इंडियन और 5 विदेशी कुल 9 ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया हैं. RCB स्क्वॉड में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को 1.70 करोड़, सोफी डिवाइन को 50 लाख, हेदर नाइट को 40 लाख, एरिन बर्न्स को 30 लाख, डाने वेन निकर्क को 30 लाख रुपयों में खरीदा है. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयंका पाटिल, पूनम खेमनर, आशा शोबाना को 10-10 लाख रुपये में और कनिका अहूजा को 35 लाख रुपयों में खरीदा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वॉड
RCB ने स्मृति मंधाना, दिशा कसट, ऋचा घोष, इंदिरा रॉय, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, हेदर नाइट, एरिन बर्न्स, डाने वेन निकर्क, श्रेयंका पाटिल, पूनम खेमनर, आशा शोबाना, कनिका अहूजा, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रीति बोस, कोमल जैनजद, सहाना पावर, मेगन सुचित शामिल हैं.

पढ़ें- ICC Men's Player Of The Month: प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गिए शुभमन गिल, इन दिग्गजों को पछाड़ा

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला आईपीएल 2023 के सबसे पहले ऑक्शन की शुरुआत की. क्रिकेट की स्टार प्लेयर्स स्मृति मंधाना के लिए आरसीबी ने बड़ी बोली लगाई. इसके बाद आरसीबी ने स्मृति को 3.40 करोड़ रुपये खर्च करके उन्हें आखिरकार अपनी टीम में शामिल कर लिया. स्मृति मंधाना ही महिला IPL ऑक्शन की सबसे महंगे बजट वाली खिलाड़ी बन गईं. इसके अलावा RCB ने और भी कई महंगे स्टार प्लेयर्स को अपनी टीम में जगह दी है. इस ऑक्शन के लिए सभी टीम के पास कुल 12 करोड़ रुपयों का बजट था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिसमें 11.09 करोड़ रुपये खर्च करके कुल 18 खिलाड़ियों को खरीद लिया, जिसमें 12 भारतीय और 6 विदेशी प्लेयर्स हैं. आरसीबी ने अपने पर्स में 10 लाख रुपये बचा लिए.

RCB के स्टार खिलाड़ी
आरसीबी ने बल्लेबाज ग्रुप में स्मृति मंधाना के साथ दिशा कसट को शामिल किया हैं, दिशा को RCB ने 10 लाख रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है. विकेटकीपर ऋचा घोष को 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा हैं. इसके अलावा आरसीबी ने 10 लाख रुपये देकर इंदिरा रॉय को एक एक्सट्रा विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह दी है. वहीं, गेंदबाजी ग्रुप में आरसीबी ने 5 स्टार बॉलर्स को टीम में शामिल किया हैं, जिसमें रेणुका सिंह सबसे महंगी खिलाड़ी को 1.50 करोड़ रुपयों में खरीदा है. इसके अलावा प्रीति बोस को 30 लाख, कोमल जैनजद को 25 लाख और सहाना पावर को 10 लाख रुपये देकर खरीदा है. RCB की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन सुचित भी शामिल हैं, इन्हें 40 लाख रुपयों में खरीदा गया है.

Smriti Mandhana Indian cricketer
स्मृति मंधाना

भारतीय और विदेशी ऑलराउंडर्स
आरसीबी ने 4 इंडियन और 5 विदेशी कुल 9 ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया हैं. RCB स्क्वॉड में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को 1.70 करोड़, सोफी डिवाइन को 50 लाख, हेदर नाइट को 40 लाख, एरिन बर्न्स को 30 लाख, डाने वेन निकर्क को 30 लाख रुपयों में खरीदा है. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयंका पाटिल, पूनम खेमनर, आशा शोबाना को 10-10 लाख रुपये में और कनिका अहूजा को 35 लाख रुपयों में खरीदा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वॉड
RCB ने स्मृति मंधाना, दिशा कसट, ऋचा घोष, इंदिरा रॉय, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, हेदर नाइट, एरिन बर्न्स, डाने वेन निकर्क, श्रेयंका पाटिल, पूनम खेमनर, आशा शोबाना, कनिका अहूजा, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रीति बोस, कोमल जैनजद, सहाना पावर, मेगन सुचित शामिल हैं.

पढ़ें- ICC Men's Player Of The Month: प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गिए शुभमन गिल, इन दिग्गजों को पछाड़ा

Last Updated : Feb 14, 2023, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.