बेंगलुरु: भारत ने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे दिन श्रीलंका के खिलाफ 238 रन से दूसरा टेस्ट जीत लिया. सीरीज के लिए ऋषभ पंत को 'मैन ऑफ द सीरीज' और टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार से नवाजे गए.
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट में एक पारी और 222 रन, वहीं दूसरे टेस्ट में 238 रन से बड़ी जीत हासिल की है. सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन सर्वश्रष्ठ रहा है. क्योंकि उन्होंने पहले टेस्ट में 97 गेंदों में 96 रन बनाए थे और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 39 रन और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाते हुए 31 गेंदों में 50 रन बनाए थे.
-
Shreyas Iyer is adjudged Man of the Match for his two brilliant innings in the Test.@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/IbKsepvVRd
— BCCI (@BCCI) March 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shreyas Iyer is adjudged Man of the Match for his two brilliant innings in the Test.@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/IbKsepvVRd
— BCCI (@BCCI) March 14, 2022Shreyas Iyer is adjudged Man of the Match for his two brilliant innings in the Test.@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/IbKsepvVRd
— BCCI (@BCCI) March 14, 2022
रविंद्र जडेजा ने भी पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया था, जिसमें ऑलराउंडर ने 175 रन की पारी खेली थी और नौ विकेट हासिल किए थे. हालांकि, दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और क्रमश: 4 और 22 रन की पारी खेली. वहीं, श्रेयस अय्यर भी टेस्ट मैच के हीरो रहे, वे भी रन बनाने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने पहली पारी में 92 रन और दूसरी पारी में 67 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: भारत ने लगातार 15वीं सीरीज जीती, श्रीलंका को 238 रन से हराया
भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशानी में रखा और दोनों इनिंग में विकेट झटकते चले गए. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. हालांकि, पहले मैच में उन्होंने सिर्फ दो विकेट लिए थे.
वहीं, गेंदबाज आर अश्विन भी अपना प्रदर्शन दिखाने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में चार विकेट झटके. पहले टेस्ट की बात करें तो गेंदबाज ने पहले टेस्ट में कुल छह विकेट लिए थे. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी सीरीज में दस विकेट हासिल किए हैं, जिसमें पहले टेस्ट में उनके द्वारा लिए गए नौ विकेट और दूसरे टेस्ट में एक विकेट शमिल है.
यह भी पढ़ें: अय्यर और अमेलिया को मिला शानदार प्रदर्शन का तोहफा
बता दें, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने पहली इनिंग में 59.1 ओवर में दस विकेट खोकर 252 रन बनाए थे और दूसरी इनिंग में 68.5 ओवर में नौ विकेट खोकर 303 रन पर पारी को घोषित किया था. वहीं, श्रीलंका की टीम पहली इनिंग में 35.5 ओवर में ही 109 रन बनाकर ढेर हो गई थी और दूसरी इनिंग में दस विकेट खोकर 208 रन बना पाई, जिससे भारतीय टीम 238 रन से मैच जीत गई और दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया.