नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने गुरुवार को कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए युवा क्रिकेटर ईशान किशन को तैयार करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि टीम प्रबंधन को विश्व कप से पहले किशन को आत्मविश्वास हासिल करने के लिए और मौके देने चाहिए.
ओझा ने क्रिकबज के हवाले कहा, देखिए ईशान किशन को आप विश्व कप के लिए वास्तविक रूप से तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा, वे बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि अभी खेलने वाले खिलाड़ी सभी युवा और नए खिलाड़ी हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने 40-50 मैच खेले हैं, इसलिए जब यह सब अच्छा चल रहा है तो मुझे लगता है कि अगर आपको किसी को मौका देने की जरूरत है तो वह ईशान किशन हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI 3rd ODI: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया पहले ही दो जीत दर्ज कर वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन ओझा को नहीं लगता कि शुक्रवार को होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारत को ज्यादा बदलाव करने की जरूरत है. ओझा ने कहा, कप्तान का निर्णय है कि शिखर आएंगे. इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक बदलाव की जरूरत है.