ETV Bharat / sports

'जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं' - खेल समाचार

भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी. ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप मैच में भारत को हराया हो. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो बाबर आजम रहे, जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने ये इतिहास रचा.

T 20 World Cup 2021  India vs Pakistan  Pakistani captain Babar Azam  Babar Azam statement  बाबर आजम  टी 20 वर्ल्ड कप  पाकिस्तान  भारत मैच हारा  पाकिस्तान मैच जीता  खेल समाचार  virat Kohli
India vs Pakistan
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 1:00 PM IST

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह-उल-हक और मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने टी-20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों की तारीफ की है. उन्होंने कहा, वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा न डूब जाएं. टी-20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा, खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिए.

टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा, उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जाएंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है. मिसबाह ने कहा, टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया. उन्होंने कहा, अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाए रखना है. हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है.

यह भी पढ़ें: पाक पत्रकार के बेतुका सवाल पर कोहली बोले- विवाद खड़ा करना है तो पहले ही बता दो

वकार ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है. उन्होंने कहा, यह पहला ही मैच था और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है. हमने आज भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं. हमें मेहनत करनी होगी. भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर आजम ने भी खिलाड़ियों से यही बात कही.

उन्होंने कहा, जश्न मनाइये, होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिए. लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है. उन्होंने कहा, भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षाएं बढ़ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup| IND vs PAK: भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने रोका विजय अभियान

उन्होंने कहा, हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें. लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखे. हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आए हैं, बल्कि विश्व कप जीतने आए हैं. यह भूलना नहीं है.

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा, हमें आत्ममंथन करना है कि आज इस अंदाज में मैच जीतने के लिए हमने क्या किया. अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करना है. जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है.

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने कहा, नई गेंद से शाहीन शाह अफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा, जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी. उन्होंने कहा, भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है. शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो.

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह-उल-हक और मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने टी-20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों की तारीफ की है. उन्होंने कहा, वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा न डूब जाएं. टी-20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा, खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिए.

टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा, उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जाएंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है. मिसबाह ने कहा, टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया. उन्होंने कहा, अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाए रखना है. हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है.

यह भी पढ़ें: पाक पत्रकार के बेतुका सवाल पर कोहली बोले- विवाद खड़ा करना है तो पहले ही बता दो

वकार ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है. उन्होंने कहा, यह पहला ही मैच था और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है. हमने आज भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं. हमें मेहनत करनी होगी. भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर आजम ने भी खिलाड़ियों से यही बात कही.

उन्होंने कहा, जश्न मनाइये, होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिए. लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है. उन्होंने कहा, भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षाएं बढ़ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup| IND vs PAK: भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने रोका विजय अभियान

उन्होंने कहा, हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें. लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखे. हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आए हैं, बल्कि विश्व कप जीतने आए हैं. यह भूलना नहीं है.

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा, हमें आत्ममंथन करना है कि आज इस अंदाज में मैच जीतने के लिए हमने क्या किया. अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करना है. जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है.

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने कहा, नई गेंद से शाहीन शाह अफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा, जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी. उन्होंने कहा, भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है. शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.