हैदराबाद: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में टाटा IPL 2022 सीजन को लेकर बड़ा फैसला लिया. इस फैसले के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां संस्करण हवाई यात्रा से बचने के लिए एक ही जैव-सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा. इसके अलावा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट को नए फॉर्मेट में आयोजित किए जाने का एलान भी किया.
बता दें, टूर्नामेंट 26 मार्च 2022 से शुरू होगा और फाइनल 29 मई, 2022 को खेला जाएगा. मुंबई और पुणे में चार अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. प्लेऑफ मैचों का स्थान बाद में तय किया जाएगा.
मैचों का स्थान
- वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में 20 मैच
- ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में (CCI) में 15 मैच
- डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में 20 मैच
- एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे में 15 मैच
- वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेले जाएंगे
- ब्रेबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में तीन-तीन मैच होंगे
यह भी पढ़ें: SA vs NZ 2nd Test: SA का स्कोर 238/3, इरवी ने ठोका शानदार शतक
आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए और ग्रुप बी में पांच-पांच टीमें होंगी. सभी 10 टीमें कुल 14-14 लीग मैच खेलेंगी, जिसमें कुल 70 लीग मैच होंगे. इसके बाद चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. प्रत्येक टीम पांच टीम से दो बार खेलेगी और शेष चार टीमों को केवल एक-एक बार खेलने का मौका मिलेगा.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. सभी 10 टीमों को उनके जीते हुए IPL खिताबों की संख्या और सबसे ज्यादा फाइनल खेलने के अनुसार ग्रुप में जगह दी गई है. मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किए हैं, जिसकी वजह से उसे ग्रुप-ए में सबसे टॉप पर रखा है. वहीं, चेन्नई को चार बार खिताब जीतने के चलते ग्रुप-बी में शीर्ष पर जगह मिली है.
यह भी पढ़ें: Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 62 रन से जीता पहला टी-20 मैच
ग्रुप-ए की टीमें
- मुंबई इंडियंस (5 खिताब)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (2 खिताब)
- राजस्थान रॉयल्स (1 खिताब)
- दिल्ली कैपिटल्स
- लखनऊ सुपर जायंट्स
ग्रुप-बी की टीमें
- चेन्नई सुपर किंग्स (4 खिताब)
- सनराइजर्स हैदराबाद (1 खिताब)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- पंजाब किंग्स
- गुजरात टाइटंस